सुलतानपुर। सुलतानपुर (Sultanpur) जिले के बल्दीराय क्षेत्र (Baldirai area) में खेत की रखवाली करने गई महिला ग्राम पंचायत सदस्य (Woman gram panchayat member) की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या (murdered) कर दी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरेगंगा पांडे मजरे महुली गांव निवासी शिवलाल की पत्नी और क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन (Suman) (53) मंगलवार की रात अपने पति शिवलाल और बेटे दिनेश के एक समारोह में जाने के कारण खुद खेत की रखवाली करने गयी थी। देर तक नहीं लौटने पर परिजन और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की तो उनका शव जंगल में पाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। (भाषा)