उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी काशी-तमिल समागम में हिस्सा लेंगे

ByNI Desk,
Share
पीएम मोदी काशी-तमिल समागम में हिस्सा लेंगे
वाराणसी। प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 19 नवंबर यानी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) का दौरा करेंगे और इस दौरान वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में काशी-तमिल समागम में हिस्सा लेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महानगर इकाई के अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 19 नवंबर को वाराणसी आएंगे। राय ने बताया कि प्रधानमंत्री लगभग तीन घंटे के अपने प्रवास के दौरान बीएचयू के एम्फीथियेटर मैदान में काशी तमिल समागम की औपचारिक शुरुआत करेंगे और यहां मौजूद तमिल भाषियों को संबोधित करेंगे। जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री शनिवार दोपहर करीब एक बजे बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर विशेष विमान से पहुंचेंगे। जहां से वह वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बीएचयू के हेलीपैड पर उतरेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बीएचयू पहुचेंगे। प्रधानमंत्री शाम को वापस दिल्ली प्रस्थान करेंगे। (भाषा)  
Published

और पढ़ें