nayaindia Muzaffarnagar loving couple wedding Gagan Shivani suicide poison मुजफ्फरनगरः प्रेम परवान न चढ़ता देख युगल प्रेमी ने आत्महत्या की
सर्वजन पेंशन योजना
देश | उत्तर प्रदेश| नया इंडिया| Muzaffarnagar loving couple wedding Gagan Shivani suicide poison मुजफ्फरनगरः प्रेम परवान न चढ़ता देख युगल प्रेमी ने आत्महत्या की

मुजफ्फरनगरः प्रेम परवान न चढ़ता देख युगल प्रेमी ने आत्महत्या की

एक 11वीं क्लास के बच्चे ने अपनी मजदूर मां से स्मार्टफोन मांगा और नहीं दिलाने पर बच्चे ने आत्महत्या कर जान दे दी।

मुजफ्फरनगर (उप्र)। मुजफ्फरनगर जिले में बुढाना थाना क्षेत्र के बुआना गांव में परिजनों द्वारा शादी (wedding) से अनुमति देने इनकार करने पर एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर कथित तौर पर आत्महत्या (suicide) कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक बुआना गांव में शुक्रवार शाम परिवार द्वारा शादी की अनुमति देने से इनकार करने पर बंजारा जाति के गगन (23) और शिवानी (21) ने अपने-अपने घर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस क्षेत्राधिकारी विनी गौतम ने बताया कि गगन (Gagan) को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। गौतम के मुताबिक बाद में गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती शिवानी (Shivani) को भी मृत घोषित कर दिया गया। बताया जाता है कि दोनों ने यह कदम तब उठाया जब उनके परिवारों ने उनकी आपस में शादी करने से मना कर दिया। गौतम ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 8 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
सिब्बल का उबालः राहुल पर ‘बेतुके आरोप’ लगा हमारी समझ का अपमान कर रही है भाजपा
सिब्बल का उबालः राहुल पर ‘बेतुके आरोप’ लगा हमारी समझ का अपमान कर रही है भाजपा