Naya India

भागवत का बरेली में 16 फरवरी से प्रवास

बरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सर संचालक (Rashtriya Swayamsevak Sangh) मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) 16 फरवरी को बरेली पहुंच रहे हैं। वह तीन दिन शहर में ही प्रवास करेंगे। यहां प्रचारकों से मिलेंगे और संगठन बैठक करेंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 2025 में सौ साल पूरे कर रहा है। शताब्दी वर्ष में जगह-जगह संघ शाखाओं द्वारा कार्यक्रम किए जा रहे हैं। महानगर नगर प्रचार प्रमुख आलोक प्रकाश ने बताया कि शताब्दी वर्ष कार्यक्रम (Centenary Year Program) के तहत संघ के सर संचालक मोहन भागवत 16 फरवरी रात बरेली पहुंचेंगे। इसके बाद तीन दिन तक उनका प्रवास शहर में ही होगा। इस दौरान वह यहां संघ के प्रचारकों से मुलाकात करेंगे।

संघ सर संचालक बैठक कर स्वयंसेवकों से बातचीत करेंगे। इसके साथ ही कुटुंब संवाद कार्यक्रम भी होगा। तीन दिन शहर में रुकने के बाद 20 फरवरी को वे प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सफल बनाने के लिये तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। (वार्ता)

Exit mobile version