nayaindia Budhana Tehsil Nathu Singh Governor बेटे-बहू से क्षुब्ध बुजुर्ग ने राज्यपाल के नाम कर दी एक करोड़ की जायदाद
सर्वजन पेंशन योजना
देश | उत्तर प्रदेश| नया इंडिया| Budhana Tehsil Nathu Singh Governor बेटे-बहू से क्षुब्ध बुजुर्ग ने राज्यपाल के नाम कर दी एक करोड़ की जायदाद

बेटे-बहू से क्षुब्ध बुजुर्ग ने राज्यपाल के नाम कर दी एक करोड़ की जायदाद

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फर नगर जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बेटे और बहू के कथित खराब बर्ताव से क्षुब्ध होकर अपनी एक करोड़ रुपये मूल्य की जायदाद उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम कर दी है।

खतौली कस्बे के एक वृद्धाश्रम में रह रहे 80 साल के नाथू सिंह (Nathu Singh) ने बुढ़ाना तहसील (Budhana Tehsil) के उप रजिस्ट्रार के कार्यालय में दाखिल एक शपथपत्र में कहा है कि उनकी जमीन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को दे दी जाए। सिंह ने कहा कि उनके निधन के बाद वहां कोई स्कूल या अस्पताल बना दी जाए। इस जमीन की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बतायी जाती है।

उप रजिस्ट्रार पंकज जैन ने सोमवार को बताया कि नाथू सिंह ने पिछली चार मार्च को अपनी वसीयत तैयार करायी है, जिसमें उनके मकान और 10 बीघा कृषि भूमि की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा बतायी गयी है। सिंह का आरोप है कि उनके बेटे और बहू ने कई बार उन्हें अपमानित किया। इसी वजह से उन्हें वृद्धाश्रम जाना पड़ा। वृद्धाश्रम की प्रभारी रेखा सिंह ने बताया कि नाथू सिंह पिछले करीब पांच महीनों से उनके वृद्धाश्रम में रह रहे हैं। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
संसद 11वें दिन भी ठप्प रही
संसद 11वें दिन भी ठप्प रही