उत्तर प्रदेश

उप्र: युवक को ‘हिरासत’ में रखने पर तीन पुलिसकर्मी निलंबित

ByNI Desk,
Share
उप्र: युवक को ‘हिरासत’ में रखने पर तीन पुलिसकर्मी निलंबित
सुलतानपुर। जिले के कोतवाली देहात थाने में तीन दिनों तक अकारण युवक को थाने में हिरासत (custody) में रखने के आरोप में थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों (policemen) को निलंबित (suspended) कर दिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यहां के धर्मगंज बाजार में कुछ लोगों द्वारा एक दुकान में आग लगाये जाने के बाद रज्जू लाल को ग्रामीण पुलिस थाने में कथित रूप से तीन दिनों तक अवैध रूप से हिरासत में रखा गया था। बुधवार को रज्जू लाल की मां राजदेई (60) उससे मिलने थाने आई थी। थाने से निकलकर सड़क पार करते समय लाल की मां दुर्घटना का शिकार हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि लाल को कथित तौर पर तीन दिनों तक थाने में हिरासत में रखने के आरोप में पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेन बर्मा ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। अधिकारी ने बताया कि निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में एसएचओ चंद्रभान वर्मा, उप निरीक्षक आनंद गौतम और एक कांस्टेबल शामिल है। लाल ने आरोप लगाया कि उन्हें साजिश के तहत हिरासत में लिया गया, हालांकि आग लगने की घटना के संबंध में उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें रिहा करने के बदले उनकी मां से पैसे मांगे थे। (भाषा)  
Published

और पढ़ें