महराजगंज। महराजगंज (Maharajganj) जिले के श्यामदेवरा क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों (motorcycles) की टक्कर में चार युवकों की मौत (killed) हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात श्यामदेवरा थाना क्षेत्र में महराजगंज-गोरखपुर मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की जोरदार भिड़ंत हो गयी। हादसे में अजीत (15), सनी यादव (17), आनंद (26) तथा अन्नू गौड़ (25) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना में सुंदरम (19) नामक युवक भी घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर बतायी जाती है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।