नोएडा। वैवाहिक साइट (matrimonial site) के माध्यम एक युवक द्वारा महिला से दोस्ती कर उससे बलात्कार (rape) करने और 30 लाख रुपये की ठगी (cheating) करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आईटी कंपनी ( IT company) में काम करने वाली युवती का आरोप है कि राहुल चतुर्वेदी (Rahul Chaturvedi) नामक युवक से वह वैवाहिक साइट के माध्यम से संपर्क में आई थी, जिसने शादी का झांसा देकर उससे कई दिनों तक बलात्कार किया और उससे 30 लाख रुपये भी ऐंठ लिए।
सहायक पुलिस आयुक्त सुशील कुमार (Sushil Kumar) ने बताया कि सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 34 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने एक वैवाहिक साइट पर शादी (wedding) के लिए अपना पोस्ट डाला था। चतुर्वेदी ने उससे संपर्क किया और बताया कि वह एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करता है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाया तथा अपनी बातों में फंसा कर उससे 30 लाख रुपये भी ले लिए। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है। (भाषा)