उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में पूजा पंडालों में सुरक्षा ऑडिट के आदेश

ByNI Desk,
Share
उत्तर प्रदेश में पूजा पंडालों में सुरक्षा ऑडिट के आदेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने निर्देश दिया है कि सभी पूजा पंडालों (puja pandal) और धार्मिक आयोजनों का अनिवार्य रूप से अग्नि सुरक्षा और मानकों का ऑडिट कराया जाए। उन्होंने इस तरह के सभी आयोजनों के आयोजकों से बिजली व्यवस्था के सुरक्षा मानकों और अग्नि सुरक्षा (fire safety) का भी पालन करने को कहा है। यह कदम भदोही जिले के एक पूजा पंडाल में कथित तौर पर शार्टकिट के कारण भीषण आग लगने के बाद उठाया गया है, जिसमें रविवार रात पांच लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी ने इस त्योहारी सीजन में सभी आयोजकों से बात कर जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। विगत पांच माह में सार्वजनिक एवं सरकारी भवनों में सभी अग्नि एवं विद्युत सुरक्षा उपायों की जांच की गई है। बैंकों, स्कूलों, कोचिंग संस्थानों, अस्पतालों, नसिर्ंग होम, मॉल और मल्टीप्लेक्स, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, पेट्रोल पंपों, सरकारी भवनों और 15 मीटर से अधिक ऊंचाई के अपार्टमेंट सहित स्थानों पर साप्ताहिक ऑडिट और मॉक ड्रिल किए गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, इस तरह के ऑडिट आम तौर पर सालाना किए जाते हैं, लेकिन इसी तरह की घटना से बचने के लिए, हर सप्ताह ऑडिट किए जा रहे हैं।
Published

और पढ़ें