इंडिया ख़बर

महिला पुलिसकर्मी के फिल्मी अंदाज देख SSP ने की कार्रवाई, वीडियो में कहा था रंगबाजी क्या होती है हम तुम्हें बताते हैं...

Share
महिला पुलिसकर्मी के फिल्मी अंदाज देख SSP ने की कार्रवाई, वीडियो में कहा था रंगबाजी क्या होती है हम तुम्हें बताते हैं...
आगरा | UP police Video Virel : सोशल मीडिया का बुखार अब हर उम्र के लोगों को चढ़ रहा है. पुलिस वाले भी इससे अछूते नहीं हैं. कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश से एक जवान के पुलिस यूनिफॉर्म में दबंगई का एक वीडियो डालने पर कार्रवाई करने का मामला सामने आया था. अब एक बार फिर से एसएसपी ने एक पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया है. लेकिन इस बार इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने वाली पुलिसकर्मी एक महिला है. उत्तर प्रदेश की एक महिला ने कमर में सरकारी पिस्टल लगाकर एक वीडियो बनाया था. महिला पुलिसकर्मी का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इसी के बाद एसएसपी ने कार्रवाई की है. UP police Video Virel :

हरियाणा पंजाब बेकार में बदनाम उत्तर प्रदेश...

UP police Video Virel : इंस्टाग्राम में डाले गए इस वीडियो को महिला पुलिसकर्मी ने कार्रवाई के बाद तुरंत डिलीट कर दिया. लेकिन उसके पहले ही वीडियो कई बात शेयर किया जा चुका था और कई लोगों ने इसे देखा था. जानकारी के अनुसार वीडियो में महिला पुलिसकर्मी एक्टिंग करते दिखाई दे रही थी. वीडियो में वे कहती नजर आ रही थीं  कि हरियाणा और पंजाब तो बेकार में ही बदनाम है आओ कभी उत्तर प्रदेश. रंगबाजी क्या होती है हम तुम्हें बताते हैं... इसे भी पढ़ें - पाकिस्तान बॉर्डर पर अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट से भी बुरे हालात, देखें वीडियो

सर्कल ऑफिसर करेंगे जांच

UP police Video Virel : वीडियो में नजर आ रही है महिला पुलिसकर्मी आगरा पुलिस में कार्यरत है. वीडियो के बारे में होने के बाद आगरा एसएसपी मुनिराज में बताया कि महिला पुलिस को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सर्कल ऑफिसर को मामले की जांच करने को कहा गया है. एसएसपी ने कहा कि हाल में इस तरह के मामले बढ़े हैं पुलिस वालों को इस बात का ध्यान देना होगा कि उनकी जिंदगी आम लोगों से अलग होती है. इसे भी पढ़ें - 2000 और 500 के नोटों की अचानक होने लगी बारिश, मच गई अफरा-तफरी फिर…
Published

और पढ़ें