लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती समाजवादी पार्टी को हराने के लिए भाजपा का साथ देने वाले अपने बयान से मुकर गई हैं। उन्होंने कहा है कि भाजपा के साथ कोई भी गठबंधन करने से पहले वे राजनीति से संन्यास ले लेंगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा के साथ बसपा का गठबंधन कभी संभव नहीं है। मायावती ने यह भी कहा कि उनकी और भाजपा की विचारधारा अलग अलग है।
बसपा प्रमुख ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा- किसी भी चुनाव में बीजेपी के साथ बसपा का कोई भी गठबंधन भविष्य में संभव नहीं है। बीएसपी एक सांप्रदायिक पार्टी के साथ चुनाव नहीं लड़ सकती। उन्होंने कहा- हमारी विचारधारा सर्वजन सर्वधर्म हिताय की है और यह बीजेपी की विचारधारा के विपरीत है। बीएसपी उनके साथ गठबंधन नहीं कर सकती जो सांप्रदायिक, जातिवादी और पूंजीवादी विचारधारा के हैं।
गौरतलब है कि मायावती ने पिछले सप्ताह कहा था कि विधान परिषद और राज्यसभा सहित भविष्य के चुनावों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की हार सुनिश्चित करने के लिए उनकी पार्टी बीजेपी या किसी अन्य पार्टी के प्रत्याशी को भी वोट करने के से भी परहेज नहीं करेगी। इससे पहले राज्यसभा चुनाव में बसपा के प्रत्याशी को हराने के लिए सपा ने एक निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देकर मैदान में उतार दिया था और उसके बाद बसपा के आधा दर्जन विधायक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले थे।
बहरहाल, उत्तर प्रदेश विधानसभा की सात सीटों पर मंगलवार को होने वाले उपचुनाव से एक दिन पहले मायावती ने अपने बयान पर सफाई दी। साथ ही उन्होंने पिछले चुनाव में सहयोगी रही समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस उनकी पार्टी के खिलाफ साजिश में लगे हैं और गलत ढंग से प्रचार कर रही हैं ताकि मुस्लिम समाज के लोग बसपा से अलग हो जाएं।
भाजपा के साथ जाने की अपनी बात पर सफाई देते हुए मायावती ने कहा कि वे राजनीति से संन्यास ले सकती हैं लेकिन ऐसी पार्टियों के साथ नहीं जाएंगी। बसपा प्रमुख ने दावा किया कि वे सांप्रदायिक, जातिवादी और पूंजीवादी विचारधारा रखने वालों के साथ सभी मोर्चों पर लड़़ेंगी और किसी के सामने झुकेंगी नहीं। उन्होंने कहा- यह सभी जानते हैं कि बसपा एक विचारधारा और आंदोलन की पार्टी है और जब मैंने भाजपा के साथ सरकार बनाई तब भी मैंने कभी समझौता नहीं किया। मेरे शासन में कोई हिंदू-मुस्लिम दंगा नहीं हुआ, इतिहास इसका गवाह है।