ताजा पोस्ट

मैं चवन्नी नहीं, जो पलट जाऊं: जयंत

ByNI Desk,
Share
मैं चवन्नी नहीं, जो पलट जाऊं: जयंत
नई दिल्ली। लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने अमित शाह के निमंत्रण को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि "कल (बुधवार) रात से खबर चलाई जा रही है कि बहुत बड़ी बैठक हुई दिल्ली में। ये लोग कहां गए थे जब लखीमपुर में किसानों को रौंदा गया, कुचला गया। ये लोग आपसे उम्मीद कर रहे हैं, मुझसे उम्मीद कर रहे हैं, मैं कोई चवन्नी हूं जो पलट जाऊंगा? आपके मान सम्मान की बात है। ये फैसले मैं अकेले नहीं लेता, बहुत सोच विचार करके ये फैसला लिया है।" एक दिन पहले बुधवार को भी जयंत चौधरी ने इस पर ट्वीट कर कहा था, "न्योता मुझे नहीं, उन 700 से ज्यादा किसान परिवारों को दो, जिनके घर आपने उजाड़ दिए!" जयंत चौधरी ने गुरुवार को कहा, "उत्तर प्रदेश की इतनी सारी समस्याएं हैं, मैं खुलकर कह रहा हूं कि हम लोग सत्ता में भी आ जाएंगे तो ईमानदारी से प्रयास करेंगे। इतना अहंकार मेरे दिल में नहीं है कि कह दूं सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। हमारी सरकार में अगर आप कोई मांग रखते हो, कोई आंदोलन करते हो, पुलिस वालों की हिम्मत नहीं होगी कि लाठी चल जाए।" Read also पद्म पुरस्कारों की प्रामाणिकता? आरएलडी अध्यक्ष ने कहा, "नौकरी नहीं दे सकते तो लाठी क्यों दे रहे हो। ये लाठी सिर्फ एक नौजवान पर नहीं पड़ रही, ये लाठी हमारे आने वाले कल पर पड़ रही है, ये देश के भविष्य पर पड़ रही है।" जयंत चौधरी ने कहा, "आपको सतर्क रहना होगा, अब चंद दिन बाकी हैं। अगर खीर मीठी और अच्छी हो लेकिन उसमें थोड़ा सा भी विष गिर जाए तो वो खतरनाक हो जाती है। इतनी सी भी नफरत मत पालने देना आप किसी को।आजकल बहुत तेजी से अफवाह फैलाई जाती है." उन्होंने आगे कहा, "एक दौर था जब लोग सोचते थे टेलीविजन में जो चल रहा है वो सत्य और सही है, लेकिन अब लोग जान गए हैं कि उसके पीछे कुछ न कुछ षड्यंत्र होता है।"
Published

और पढ़ें