ताजा पोस्ट

UP : राज्यपाल से मिले यूपी प्रभारी

ByNI Desk,
Share
UP : राज्यपाल से मिले यूपी प्रभारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार चल रही राजनीतिक गतिविधियों के बीच रविवार को पार्टी के प्रभारी राधा मोहन सिंह ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। इससे पहले शनिवार को वे दिल्ली में थे, जहां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से बुलाई गई बैठक में शामिल हुए। वहां से अचानक वे लखनऊ पहुंचे और रविवार को राज्यपाल से मुलाकात की। राज्यपाल से मुलाकात के बाद राधा मोहन सिंह ने कहा है कि प्रभारी बनने के बाद वे राज्यपाल से मिले नहीं थे, इसलिए उन्होंने शिष्टाचार मुलाकात की है। हालांकि उनकी मुलाकात की बाद राज्य सरकार में बदलाव की अटकलें फिर तेज हो गई हैं। राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार में फेरबदल की अटकलों के बारे में उन्होंने कहा है कि इसका फैसला मुख्यमंत्री खुद करेंगे। उन्होंने कहा- जो भी पद खाली हैं, उचित समय आएगा तो उन्हें मुख्यमंत्री स्वयं भरेंगे। मुख्यमंत्री बदले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा- सीएम अच्छा काम कर रहे हैं। सभी उनका लोहा मानते हैं, कोरोना से निपटने में उन्होंने किस तरह काम किया है, यह सब जानते हैं। राधा मोहन सिंह ने कहा- सरकार और संगठन अच्छे से काम कर रही है। कुछ लोगों के अपने दिमाग की खेती है, जो कुछ भी कह रहे हैं। हमने पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले स्थानीय पार्टी के ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा सीटें हुआ करती थीं, लेकिन हमने इस बार ज्यादा सीटें जीती हैं। उन्होंने कहा- जिला पंचायत के चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन किया और जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी सरकार में फेरबदल के बारे में पूछे जाने परभी सरकार और संगठन में सब कुछ ठीक होने का दावा करते हुए कहा- मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री बहुत मेहनती हैं। 24 घंटे काम करते हैं। कानून का राज है। इसके पहले जिन लोगों की सरकार रही आप लोगों ने उसको देखा है, किस तरह से एक पार्टी की सरकार रही है। भ्रष्टाचार की सरकार रही है। दिल्ली से लखनऊ पहुंचे प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने शनिवार देर रात प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व महामंत्री सुनील बंसल के साथ बैठक की। जानकार सूत्रों के मुताबिक बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से मिले दिशानिर्देश पर चर्चा हुई। राधा मोहन सिंह शनिवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक में शामिल हुए थे।
Published

और पढ़ें