ताजा पोस्ट

UP में 5 जुलाई से सिनेमा हॉल में देख सकेंगे मूवी, खुल सकेंगे मल्टीप्लेक्स और जिम

Share
UP में 5 जुलाई से सिनेमा हॉल में देख सकेंगे मूवी, खुल सकेंगे मल्टीप्लेक्स और जिम
लखनऊ | उत्तर प्रदेश में जमकर तबाही मचाने वाली कोरोना संक्रमण की की दूसरी लहर अब समाप्ती की और है। यहां अब नए संक्रमितों की संख्या और कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार नीचे आ रहा है। ऐसे में योगी सरकार ने राज्य में लगी लाॅकडाउन की पाबंदियों (UP Unlock) को और कम करने का फैसला लेते हुए 5 जुलाई से यूपी में मल्टीप्लेक्स (Multiplexes), सिनेमा हॉल (Cinema Hall), जिम (gyms)  और स्पोर्ट्स स्टेडियम (Sports Stadium) खोलने की अनुमति दे दी है। ये भी पढ़ें:- आसमान से कहीं बरस रहा पानी, कहीं बरस रही आग! यहां गर्मी तोड़ रही रिकाॅड, यहां बारिश के पानी में दबीं कारें यूपी में अनलाॅक (UP Unlock) की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम को खोलने की मांग भी बराबर उठ रही थी। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य में कम होते कोरोना के प्रभाव और सिनेमा हॉल संचालकों के व्यवसाय पर पड़ रही आर्थिक मार को समझते हुए इन्हें कोरोना प्रोटोकाॅल के अनुसार खोलने की छूट देने का फैसला लिया है। कोविड प्रोटोकॉल के साथ हो संचालन जिसके अनुसार, सीएम ने कोरोना प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 को निर्देश दे दिये हैं कि आगामी सोमवार, 5 जुलाई से मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्पोर्ट स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ संचालन की अनुमति दी जाए। ये भी पढ़ें:- Pulwama Encounter में सुरक्षा बलों ने लश्कर के जिला कमांडर सहित 4 आतंकियों को किया ढेर Lockdown Ends in Telangana यूपी में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार यूपी में भयंकर तबाही मचाने के बाद अब कोरोना महामारी नियंत्रण में आ गई है। अब संक्रमण दर भी न्यूनतम है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 133 नए मामले ही आये हैं, जबकि 228 मरीज रिकवर हुए हैं। ऐसे में स्थिति नियंत्रण में आने के बाद सरकार ने इन्हें खोलने का फैसला लिया है।
Published

और पढ़ें