शाहजहांपुर | उत्तर प्रदेश में सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape in Uttar Pradesh) की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। मिर्जापुर पुलिस थाना (Mirzapur Police Station) इलाके के एक गांव में पुलिस ने 25 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। अब पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों ने 22 मार्च को युवती को उसके घर से अगवा किया और फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने कहा कि यह घटना मिजार्पुर पुलिस थाना इलाके के एक गांव में हुई थी। 22 मार्च को इन लोगों ने घर की छत से युवती को उसके अगवा कर लिया था। दुष्कर्म के बाद युवती उनकी कैद से भाग निकली और अपने घर पहुंचकर आपबीती बताई।
जलालाबाद पुलिस के वृत्त अधिकारी (सीओ) मस्सा सिंह ने कहा, वारदात तब सामने आई जब पीड़िता ने यह घटना अपने पति को बताई। पति होली के दिन दिल्ली से घर पहुंचा था। इसके बाद शुक्रवार को सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। यूपी पुलिस ने शनिवार को तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया और युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।