ताजा पोस्ट

Lakhimpur Kheri Violence: 8 लोगों की मौत, लगाई धारा 144, किसानों का ऐलान- कार्रवाई नहीं, तब तक अंतिम संस्कार नहीं

Share
Lakhimpur Kheri Violence: 8 लोगों की मौत, लगाई धारा 144, किसानों का ऐलान- कार्रवाई नहीं, तब तक अंतिम संस्कार नहीं
लखनऊ | Lakhimpur Kheri Violence:  उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत के बाद देश की सियासत गरमा गई है। सूत्रों के अनुसार, मरने वालों में से चार लोग वाहनों से यात्रा कर रहे थे जबकि दो अन्य किसान थे। इस घटना के बाद भाजपा सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों ने खुलकर मोर्चा खोल दिया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों से बैठक के बाद ऐलान कर दिया है जब तक कार्रवाई नहीं होती तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। फिलहाल लखीमपुर में धारा 144 लगा दी गयी है, नेताओं के आने जाने पर रोक लगायी गयी है। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी देर रात लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुईं जिन्हें सीतापुर में ही रोककर हिरासत में ले लिया गया है। Lakhimpur Kheri Violence: कांग्रेस ने सीतापुर पुलिस पर प्रियंका गांधी से मारपीट का आरोप भी लगाया है। कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का आरोप है कि सीतापुर में पुलिस अधिकारी ने प्रियंका गांधी पर हाथ उठाया है। वहीं दूसरी ओर, विपक्षी पार्टियों द्वारा सियासी बयानों और लखीमपुर खीरी कूच को देखते हुए कई नेताओं को नजरबंद भी किया गया है। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को नजरबंद किए जाने के समाचार है। बता दें कि, कल रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान लखीमपुर खीरी में हिंसा भड़क गई थी। हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि, एसयूवी वाहनों द्वारा कथित रूप से प्रदर्शनकारियों को टक्कर मारे जाने के बाद आक्रोशित किसानों ने दो एसयूवी को आग के हवाले कर दिया। ये भी पढ़ें:- कोहली सेना ने विराट जीत दर्ज कर पंजाब को रोमांचक मैच में हराया, अब बैंगलोर प्लेऑफ में मायावती बोलीं- भाजपा सरकार की तानाशाही व क्रूरता को दर्शाती घटना मायावती ने ट्वीट कर कहा, उप्र के जिला लखीमपुर खीरी में तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर केन्द्रीय मंत्री के पुत्र द्वारा कथित तौर पर कई किसानों की गाड़ी से रौंद कर की गई हत्या अति-दुःखद। यह भाजपा सरकार की तानाशाही व क्रूरता को दर्शाती है जो कि इनका असली चेहरा भी है। गृह राज्य मंत्री का दावा... भाजपा कार्यकर्ताओं ने नहीं बल्कि, किसानों ने कार्यकर्ताओं पर हमला किया। लखीमपुर खीरी में ‘किसानों के प्रदर्शन में शामिल कुछ लोगों की पिटाई से भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं और एक ड्राइवर की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की कार पर पथराव किया गया जिससे वह पलट गई, जिसकी चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। ये भी पढ़ें:- शाहरुख खान ने खुद दी थी लाडले ड्रग्स लेने और सेक्स करने की इजाजत, अब गिरफ्तार हुए आर्यन अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा- मुख्यमंत्री इस्तीफा दें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि, कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्य मंत्री के पुत्र द्वारा गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय क्रूर कृत्य है। अखिलेश यादव ने इस मामले पर मांग करते हुए कहा है कि, बस एक मांग, मुख्यमंत्री इस्तीफा दें।
Published

और पढ़ें