उत्तर प्रदेश

Corona infection को रोकने में योगी सरकार का प्रयास सराहनीय : राजनाथ सिंह

ByNI Desk,
Share
Corona infection को रोकने में योगी सरकार का प्रयास सराहनीय : राजनाथ सिंह
लखनऊ | देश में कोरोना महामारी का प्रकोप फैला हुआ है रक्षा मंत्री और स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश (UP) में कोरोना (Corona) संबधित मामलों को नियंत्रित करने में योगी सरकार (Yogi Government) द्वारा दिखाई गई तत्परता सराहनीय है। राजनाथ ने यहां रक्षा मंत्रालय के अधीन हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड(HAL) और उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) के सहयोग से निर्मित 255 बेड का कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उनके साथ थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि कोरोना के कठिन समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और उनकी टीम ने शानदार काम किया। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना से संबंधित मामलों का नियंत्रण करने में जितनी तत्परता दिखाई है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। इसे भी पढ़ें - वैक्सीन पर रार : CM अरविंद केजरीवाल बोले- सार्वजनिक हों Corona Vaccine का फार्मूला इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि लगातार केंद्र से हमें मदद मिल रही है। केंद्र ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिये राज्य की मदद की। वायुसेना के विमानों ने भी आक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने में मदद की जिसके बाद प्रदेश में कोविड को लेकर स्थिति नियंत्रित हुई। उन्होने कहा कि राज्य सरकार के लिये हर व्यक्ति का जीवन अमूल्य है और सरकार जांच और उपचार के जरिये कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने का प्रयास जारी रखेगी। इसे भी पढ़ें - ऐसे थमेगी कोरोना की रफ्तार, घर बैठे शराब परोसेगी सरकार
Published

और पढ़ें