ताजा पोस्ट

Uttarakhand: भाजपा से निष्कासित होने के बाद हरक सिंह रावत के फूट पड़े आंसू, कहा- अब मैं कांग्रेस को जीताने का काम करूंगा

ByNI Political,
Share
Uttarakhand: भाजपा से निष्कासित होने के बाद हरक सिंह रावत के फूट पड़े आंसू, कहा- अब मैं कांग्रेस को जीताने का काम करूंगा
देहरादून | Harak Singh Rawat Uttarakhand: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा और कठोर कदम उठाते हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपने मंत्रीमंडल से बर्खास्त कर दिया है। जिसके बाद राजनीतिक सरगरमियां काफी तेज हो गई है। वहीं, खुद के खिलाफ हुई इस कठोर कार्रवाई के बाद मंत्री हरक सिंह रावत इतने भावुक हो गए कि कैमरे के सामने रोते नजर आए। ये भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: भाजपा के पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी में शामिल भाजपा से निष्कासित किए गए हरक सिंह रावत के पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण भाजपा ने उन्हें न सिर्फ धामी मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया है बल्कि पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया है। आपको बता दें कि हरक सिंह रावत 2017 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन वे काफी समय से भाजपा से नाराज चल रहे थे और कई बार सार्वजनिक तौर पर अपनी नाराजगी जता चुके थे। ये भी पढ़ें:- UP की राजनीति में ‘झाड़ू’ करेगी गंदगी का सफाया! ‘आम आदमी पार्टी’ ने जारी की 150 उम्मीदवारों की लिस्ट मुझे मंत्री बनने में दिलचस्पी नहीं Harak Singh Rawat Uttarakhand: धामी मंत्रिमंडल से बर्खास्त होने के बाद हरक सिंह रावत काफी दुखी नजर आए और कहा कि, भाजपा ने मेरे खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई से पहले मुझसे एक बार भी बात नहीं की। मुझे मंत्री बनने में दिलचस्पी नहीं है, मैं सिर्फ काम करना चाहता था। अपनी गलती को छुपाने के लिए ये किया गया है। मैं इन सब को जानता हूं। ये भी पढ़ें:- Punjab सीएम चन्नी के भाई ने दिखाए बगावती तेवर, टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान अब मैं कांग्रेस को जीताने का काम करूंगा भाजपा से निष्कासित होने के बाद हरक सिंह रावत ने कहा कि अगर मैं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल नहीं होता तो 4 साल पहले भाजपा से इस्तीफा दे देता। अब मैं निस्वार्थ होकर कांग्रेस को जीताने का काम करूंगा। ये भी पढ़ें:- बच्चों को कोरोना कवच की तैयारी! मार्च से शुरू हो सकता है 12 के बच्चों का वैक्सीनेशन
Published

और पढ़ें