देहरादून। उत्तराखंड में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रहे राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के निर्देश पर एक और बड़ा फैसला हुआ है। निलंबित चल रहे राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार (Anil Kumar) को सेवाओं से बर्खास्त कर दिया गया है।
सचल दल इकाई देहरादून के आशारोडी में तैनात रहते हुये हरियाणा नंबर के एक वाहन से जो कि माल लेकर देहरादून आ रहा था, से रिश्वत मांगने (Corruption) व लेने की शिकायत सीएम पोर्टल पर की गई थी। मामले की जांच संयुक्त आयुक्त (Joint Commissioner) अजय कुमार (Ajay Kumar) को सौंपी गई थी।
जांच में दोषी पाए जाने पर अनिल कुमार को आरोप पत्र सौंपने के बाद सेवा से बर्खास्त करने का पत्र शासन को प्रेषित किया गया था जिस पर निर्णय लेते हुये सरकार ने विवादत अधिकारी को बर्खास्त करने का फैसला लिया है। (आईएएनएस)