देहरादून/श्रीनगर। उत्तराखंड (Uttarakhand) में अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) के परिजनों ने कुछ लोगों पर परिवार को बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोची समझी रणनीति के साथ प्रदेश से लेकर अन्य जगहों में ये अफवाह फैला रहे हैं कि हत्या (Murder) के आरोपी से परिजनों ने करोड़ रुपये सहित देहरादून (Dehradun) में फ्लैट ले लिया है। जिसका अंकिता के पिता ने जोरदार खंडन किया है। उन्होंने कहा इस काम को कर कुछ कथाकथित लोग जन आंदोलन को अफवाहों के जरिये भ्रमित कर रहे हैं। दरअसल श्रीनगर में पिछले 12 दिनों से आल इंडिया सास्कृतिक संगठन (All India Cultural Organization) के कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न सामाजिक लोगों द्वारा अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) की सीबीआई जांच (CBI investigation) के लिए आंदोलन किया जा रहा है जिसको अपना सर्मथन देने के लिए वीरेंद्र भंडारी (Virendra Bhandari) उनकी धर्म पत्नी भी श्रीनगर पहुंचे।
उन्होंने भी आंदोलन को सर्मथन देते हुए खुद भी धरने पर बैठे रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब तक वे सरकार द्वारा गठित की गई एसआईटी (SIT) की जांच से सन्तुष्ट नहीं हैं। वे चाहते हैं कि हत्याकांड मामले की जांच हाइकोर्ट (High Court) की निगरानी में सीबीआई (CBI) से हो। साथ में उन्होंने ये भी कहा कि वे कई बार अपनी पीड़ा सरकार से कह चुके है कि इस पूरे प्रकरण में किसी वीआईपी गेस्ट (Vip Guest) की बात सामने आ रही है। लेकिन एसआईटी उस वीआईपी का नाम बताने के बजाय मामले को डाइवर्ट कर हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार को यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट (Renu Bisht) के खिलाफ भी कार्यवाही करनी चाहिए। उन्हीं के कहने पर रिजॉर्ट में बुलडोजर चला कर सबूतों को मिटाने की कोशिश की गई। (आईएएनएस)