उत्तराखंड

विवाह बंधन में बंधे समलैंगिक युवकों को कोर्ट ने दी सुरक्षा

Share
विवाह बंधन में बंधे समलैंगिक युवकों को कोर्ट ने दी सुरक्षा
नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जब दो समलैंगिक युवकों ने आपस में शादी करने के लिये पुलिस सुरक्षा की मांग करने के लिये अदालत को दरवाजा खटखटाया। अदालत ने भी देर नहीं की और दोनों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दे दिये। मामला उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद का है। मामले के अनुसार दो युवकों ने अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए कहा कि वह लंबे समय से आपस में प्यार करते हैं और दोनों शादी करना चाहते है लेकिन उनके घरवाले इसके लिये राजी नहीं हैं और उनका विरोध कर रहे हैं। इसलिये उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया करायी जाये। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय ने भी समलैंगिक विवाह को मान्यता दे दी है और यह अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। विश्व के 25 देशों ने समलैंगिक विवाह को मान्यता दे दी है। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान की अगुवाई वाली युगलपीठ में हुई। अदालत ने उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को दोनों को पुलिस सुरक्षा मुहैया करने के निर्देश दिये। साथ ही प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है।
Published

और पढ़ें