उत्तराखंड

उत्तराखंड हाईकोर्ट में जजों के रिक्त पद जल्द भरने की मांग

Share
उत्तराखंड हाईकोर्ट में जजों के रिक्त पद जल्द भरने की मांग
नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय में अधिवक्ता कोटे से तीन न्यायाधीशों के पद रिक्त होने पर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने सोमवार को नाराजगी व्यक्त करते हुए केन्द्र सरकार से जल्द पदों को भरने की मांग की है। उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व सांसद डा. महेंद्र सिंह पाल ने पत्रकारों से कहा कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय में लंबे समय से अधिवक्ता कोटे के न्यायधीशों के तीन पद रिक्त हैं। वर्तमान में उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश का पद भी रिक्त है और इसी के चलते उच्च न्यायालय की कोलोजियम से किसी अधिवक्ता के नाम की संस्तुति नहीं हो सकी है। उन्होंने केन्द्र सरकार से इन पदों को भरने की मांग की है। उन्होंने देहरादून में विधि विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा का भी विरोध किया है।
Published

और पढ़ें