उत्तराखंड

अंकिता हत्याकांड के लिए ‘फास्ट ट्रैक अदालत’ का अनुरोध

ByNI Desk,
Share
अंकिता हत्याकांड के लिए ‘फास्ट ट्रैक अदालत’ का अनुरोध
देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) हत्याकांड के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए न्यायालय से ‘फास्ट ट्रैक अदालत’ (fast track court) गठित करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक टवीट में धामी के हवाले से कहा गया कि सरकार ने माननीय न्यायालय से अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिले, इस हेतु फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का निवेदन किया है। एक रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने वाली 19 वर्षीया अंकिता की हत्या से प्रदेश भर में उपजे गम और गुस्से के बीच मुख्यमंत्री ने एक बार फिर जोर देकर कहा कि बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी सरकार की है और इसलिए पिछले दिनों घटित दुखद घटना में सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी कर उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माणों का ध्वस्तीकरण का कार्य भी सरकार ने किया है पौड़ी जिले के यमकेश्वर में गंगा भोगपुर में वनंत्रा रिजॉर्ट में कार्यरत अंकिता की कथित रूप से रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य (Pulkit Arya) ने अपने दो कर्मचारियों, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता के साथ मिलकर ऋषिकेश (Rishikesh) के निकट चीला नहर (Chila canal) में धकेलकर हत्या कर दी थी। मुख्य आरोपी पुलकित हरिद्वार के पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्य (Vinod Arya) का पुत्र है जो पूर्व में दर्जाधारी राज्य मंत्री रह चुके हैं। घटना के सामने आने के बाद हालांकि, भाजपा ने आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। त्वरित गति से जांच करने के लिए लक्ष्मणझूला (Laxmanjhula) में कैंप कर रही पुलिस उपमहानिरीक्षक पी रेणुका देवी (P Renuka Devi) की अध्यक्षता में गठित एसआईटी (SIT) ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाना और उनका परीक्षण करना शुरू कर दिया है। (भाषा)    
Published

और पढ़ें