nayaindia Earthquake Uttarkashi उत्तरकाशी में भूकंप के तीन झटके
सर्वजन पेंशन योजना
देश | उत्तराखंड| नया इंडिया| Earthquake Uttarkashi उत्तरकाशी में भूकंप के तीन झटके

उत्तरकाशी में भूकंप के तीन झटके

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में शनिवार देर रात 2.5 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया। इसके बाद लगातार दो और झटके महसूस किये गये। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा कि रात 12 बजकर 45 मिनट पर आए पहले भूकंप का केंद्र जिले के भटवारी क्षेत्र के सिरोर जंगल में था। उन्होंने कहा कि उसके बाद दो और झटके महसूस किये गये। ये झटके बहुत हल्के थे।

पटवाल ने कहा कि भूकंप के कारण रसोईघर के बर्तन गिरने और खिड़की के शीशे तथा दरवाजे खड़खड़ाने के कारण कई निवासी जग गये। दहशत में आकर वे अपने घरों से बाहर भागने को मजबूर हो गए। अधिकारी ने कहा कि स्थानीय निवासियों ने डर की वजह से लगभग पूरी रात अपने घरों से बाहर बिताई। हालांकि, जिले में कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 16 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 346 परियोजनाओं की लागत 4.46 लाख करोड़ बढ़ी, 823 में देरी
बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 346 परियोजनाओं की लागत 4.46 लाख करोड़ बढ़ी, 823 में देरी