उत्तराखंड

केदारनाथ गर्भगृह का फोटो वायरल

ByNI Desk,
Share
केदारनाथ गर्भगृह का फोटो वायरल
देहरादून। केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के गर्भगृह (sanctum sanctorum) में फोटो खींचना वर्जित है। लेकिन इन दिनों बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय (Ajendra Ajay) की मंदिर के गर्भगृह में निरीक्षण करने की एक फोटो वायरल हो रही है। जिस पर कांग्रेस (Congress) ने सवाल खड़े किए है। कांग्रेस के अनुसार केदारनाथ धाम के गर्भगृह में किसी भी प्रकार की फोटो खींचना प्रबंधित है। वहीं बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारा स्वयं को मंदिर व परंपराओं से ऊपर दिखाने की कोशिश करते हुए खुलेआम गर्भ गृह में सोने की परत चढ़ी फोटो को वायरल किया जा रहा है। जो सरासर केदारनाथ की परंपराओं के विपरीत है। वही ये भी कहा जा रहा है कि केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष की केदारनाथ गर्भगृह फोटो वायरल होने का असली कारण सामने आ रहा है। बाबा केदारनाथ धाम में पहली बार लंबे समय से जमे कर्मियों अफसरों को ट्रांसफर के जरिए हिलाने वाले समिति अध्यक्ष विवादों में बनाए गए हैं। कुछ लोगों की मठाधीशी को अजेंद्र अजय ने चलता कर दिया है। जिसका परिणाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बीकेटीसी अध्यक्ष की फोटो के रूप में सामने है। मंदिर में निरीक्षण के समय किसी कर्मी के चुपके से फोटो ली है। क्योंकि कपाट बंद होने के बाद ये फोटो वायरल की गई है। जबकि फोटो में साफ देखा जा सकता है कि बीकेटीसी अध्यक्ष गर्भगृह का निरीक्षण कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय लगातार बेहतर चारधाम यात्रा पर राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देश पर काम कर रहे हैं। चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं की संख्या में भी इस साल रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई है और यात्रा मार्गो पर काम करने वाले स्वयं सहायता समूह से लेकर स्थानीय लोगों को भी रोजगार के बेहतर साधन उपलब्ध हो पाए हैं और उनकी इनकम में भी बढ़ोतरी हुई है। जो आत्मनिर्भरता के रूप में एक बड़ी मिसाल है। (आईएएनएस)
Published

और पढ़ें