उत्तराखंड

उत्तराखंडः उप्र पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, महिला की मौत

ByNI Desk,
Share
उत्तराखंडः उप्र पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, महिला की मौत
देहरादून। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले के काशीपुर (Kashipur) के पास स्थानीय निवासियों और उत्तर प्रदेश पुलिस के कर्मियों के बीच बुधवार शाम हुई झड़प में एक प्रखंड प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई। अधिकारियों ने ने बताया कि इस झड़प में उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) के दो कर्मियों सहित पांच लोग घायल हो गए। एक अधिकारी के मुताबिक, यह झड़प तब हुई, जब ठाकुरद्वार से उत्तर प्रदेश पुलिस का एक दल खनन माफिया की तलाश में जसपुर प्रखंड प्रमुख गुरताज भुल्लर (Gurtaj Bhullar) के घर की तलाशी लेने के लिए भरतपुर गांव पहुंचा था। अधिकारी के अनुसार, पुलिस दल को गुप्त सूचना मिली थी कि खनन माफिया जाफर प्रखंड प्रमुख भुल्लर के घर में छिपकर बैठा है। पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस दल आम नागरिकों की तरह भुल्लर के घर पहुंचा, जिसके बाद विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने गोलीबारी की, जिसमें काम से घर लौट रही भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत (Gurpreet) की मौत हो गई। उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मंजूनाथ टीसी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के दल ने उत्तराखंड पुलिस को कार्रवाई के बारे में पहले से सूचित नहीं किया था। अधीक्षक ने बताया कि मृतक के परिवार द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के 10-12 कर्मियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। (भाषा)
Published

और पढ़ें