रियल पालिटिक्स

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, कहा- मंत्रियों की संख्या बढ़ी वैक्सीन की नहीं

Share
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, कहा-  मंत्रियों की संख्या बढ़ी वैक्सीन की नहीं
नई दिल्ली | Rahul Gandhi On Vaccine : देशभर में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में वैक्सीन की कमी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कटाक्ष करते रहे हैं. आज एक बार फिर से राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में मंत्रियों की संख्या बढ़ी है लेकिन वैक्सीन की नहीं. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में वैक्सीन की कमी पर सवाल उठाते हुए #wherearevaccines का प्रयोग किया. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि "मंत्रियों की संख्या बढ़ी है वैक्सीन की नहीं."बता दें कि कोई पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने देश में वैक्सीनेशन की गति और वैक्सीन की कमी पर सवाल उठाए हैं. इससे पहले भी कई बार राहुल गांधी टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए नजर आए हैं. Rahul Gandhi On Vaccine

स्वास्थ्य मंत्री के बदले जाने पर भी किया था कटाक्ष

Rahul Gandhi On Vaccine : इसके पहले पीएम मोदी के मंत्रिमंडल के विस्तार के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के बदले जाने पर कि राहुल गांधी ने तंज कसा था. उस समय राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि देश का स्वास्थ्य मंत्री बदल रहा है उसका मतलब है कि वैक्सीन की कमी नहीं होगी. हालांकि राहुल गांधी के इस कटाक्ष पर भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने जवाब दिया था. गौरव भाटिया ने कहा था कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गैर जिम्मेदार इंसान हैं. गौरव भाटिया ने कहा था कि उन्हें कुछ पता भी नहीं होता और भी आलोचना करना शुरू कर देते हैं. Rahul Gandhi On Vaccine इसे भी पढ़ें- भारतीय महिला क्रिकेटर ने पकड़ा ऐसा अद्भुत कैच, पीएम मोदी भी हुए हैरान – देखें VIDEO

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने भी उठाए थे सवाल

देश के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी समय समय पर टीकाकरण व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. हाल में किए गए ठीक है कि चिदंबरम ने नए स्वास्थ्य मंत्री को सलाह देते हुए कहा था कि उनका पहला काम कोरोना के वैक्सीन की उचित व्यवस्था करना और आपूर्ति पर ध्यान देना होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि नए स्वास्थ्य मंत्री के ऊपर बहुत जिम्मेदारियां हैं लोगों की उम्मीदें उनसे जुड़ी हुई हैं, टीकाकरण में उन्हें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी. इसे भी पढ़ें- भारतीय महिला क्रिकेटर ने पकड़ा ऐसा अद्भुत कैच, पीएम मोदी भी हुए हैरान – देखें VIDEO
Published

और पढ़ें