नई दिल्ली | Varun Gandhi BJP Congress : किसान आंदोलन का समर्थन करने के कारण लगातार भाजपा से वरुण गांधी को नुकसान होता जा रहा है. इसके बाद भी वरुण गांधी के तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर से वरुण गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए वरुण गांधी ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को आईना दिखाने की कोशिश की है. वीडियो में अटल बिहारी वाजपेई तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चेतावनी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में अटल बिहारी वाजपेई किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन के दमन की कोशिश ना करने की बात कर रहे हैं.
Wise words from a big-hearted leader… pic.twitter.com/xlRtznjFAx
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 14, 2021
1980 के भाषण की क्लिप
Varun Gandhi BJP Congress : वरुण गांधी ने 1980 के दौरान अटल बिहारी वाजपेई द्वारा दिए गए भाषण की एक क्लिप पोस्ट की है. अटल बिहारी वाजपेई ने किसानों को खुलकर अपना समर्थन दिया था. प्रदर्शन को दबाए जाने के खिलाफ तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चेतावनी दी थी. वरुण गांधी ने इस वीडियो को पोस्ट करने के साथियों इस पर एक कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि wise words from a big hearted leader। जिस का हिंदी में अर्थ है बड़े दिलवाले नेता के समझदारी वाले शब्द…
इसे भी पढ़ें – Rajasthan : सीएम गहलोत ने प्रदेश के लोगों से की अपील, कहा- सीमित एवं विवेकपूर्ण तरह से करें बिजली का इस्तेमाल…
लगातार दे रहे हैं बगावती बयान
Varun Gandhi BJP Congress : बता दें कि पिछले कुछ वीडियो में वरुण गांधी लगातार अपनी पार्टी के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इन्हीं बयानों के कारण पार्टी ने एक्शन लेते हुए वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लिस्ट से हटा दिया है. इसके बाद भी वरुण गांधी के तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बता दें कि लखीमपुर खीरी मामले से लेकर किसान आंदोलन तक वरुण गांधी ने भाजपा को घेरने की कोशिश की है.
इसे भी पढ़ें- कोविड स्पाइक से बचने के लिए दशहरा और दिवाली पर भक्तों के लिए बंद रहेगा जगन्नाथ मंदिर