लखनऊ | West Bengal Police Arrested SP Leaders: पश्चिम बंगाल पुलिस ने यूपी पुलिस की लंबे समय से चली आ रही चिंता का समाधान करते हुए 5 लाख के इनामी समाजवादी पार्टी के नेता सभापति यादव (Sabhapati Yadav) को उसके भाई समेत गिरफ्तार कर लिया है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने जीआरपी की मदद से सपा नेता भाईयों को कोलकाता के सियालदाह स्टेशन (Sealdah Station) से गिरफ्तार किया है। इन दोनों भाईयों पर यूपी की प्रतापगढ़ पुलिस ने 5.5 लाख का इनाम घोषित किया हुआ है।
ये भी पढ़े:- Rajasthan : चलती कार में विवाहिता से गैंगरेप, हत्या के बाद चार घंटे तक शव को लेकर घूमते रहे दरिंदें
दोनों पर दर्ज हैं कई गंभीर मामलें
West Bengal Police Arrested SP Leaders: पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रहने वाले समाजवादी नेता सभापति यादव पर 45 और सुभाष यादव (Subhash Yadav) पर 28 मुकदमे दर्ज हैैं। साथ ही दोनों भाईयों ने पिछले साल अगस्त में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान अपने दर्जनों समर्थकों के साथ हंगामा करते हुए पुलिस पर पथराव किया था। तभी से यूपी पुलिस इन दोनों भाईयों की तलाश में थी और ये फरार चल रहे थे।
ये भी पढ़ें:- देश में आज भी सामने आए कोरोना के 2 हजार से ज्यादा मामले, एक्टिव केस बढ़कर हुए 15 हजार पार
आरोपियों को लेने यूपी पुलिस कोलकाता रवाना
पुलिस के अनुसार, पिछले शनिवार को कोलकाता के सियालदाह रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने दोनों फरार आरोपियों को पकड़ लिया और यूपी पुलिस को इस बाबत सूचना दी गई। जिसके बाद आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लाने के लिए यूपी पुलिस कोलकाता रवाना हो गई है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को भी लगाया गया था, लेकिन ये दोनों बड़े शातिर निकले और लगातार चकमा देकर फरार रहे।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान मंदिर विवाद: सीएम गहलोत की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर चलवाने वालों पर गिरी गाज, हुए सस्पेंड