पश्चिम बंगाल

Bangal Election 2021 : BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती का कोलकाता में Roadshow करना पड़ा रद्द

ByNI Desk,
Share
Bangal Election 2021 : BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती का कोलकाता में Roadshow करना पड़ा रद्द
Kolkata । जाने माने Film अभिनेता एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की दक्षिण कोलकाता (South Kolkata) के बेहाला में आज प्रस्तावित Roadshow को स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से इजाजत नहीं दिये जाने के कारण रद्द करना पड़ा, जिसके बाद BJP समर्थकों ने पर्णश्री थाना का घेराव किया। मिथुन Film अभिनेत्री एवं बेहाला (पश्चिम) से BJP उम्मीदवार श्राबंती चटर्जी (Shrabanti Chatterjee) के पक्ष में Roadshow करने वाले थे। श्राबंती का तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के कद्दावर नेता और राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) के साथ कड़ा मुकाबला है। Roadshow की इजाजत नहीं मिलने के बाद BJP के बड़ी संख्या में समर्थक दक्षिण 24 परगना जिले में पड़ने वाले पर्णश्री थाने के सामने एकत्र हो गए। अभिनेता बेहाला (पश्चिम) के अलावा बेहाला पूर्वी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार तथा एक अन्य टॉलीवुड (Tollywood) अभिनेत्री पायल सरकार (Payal Sarkar) के पक्ष में भी Roadshow करने वाले थे। BJP का आरोप है कि स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर प्रचार करने की भी अनुमति नहीं दी है। BJP नेता सायंतन बोस ने पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा है कि पुलिस प्रशासन अभी भी तृणमूल कांग्रेस के दवाब में काम कर रही है। इसे भी पढ़ें :-Panchayat Election : सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की भतीजी संध्या यादव को भाजपा का टिकट मिथुन ने कहा है कि इजाजत मिलने के बाद ही वह Roadshow में भाग लेंगे। मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने पूरे राज्य में अब तक जहां भी Roadshow किया वहां बड़ी संख्या में लोगों ने न केवल भाग लिया बल्कि ‘जयश्री राम’ (Jayshree Ram) का नारा लगाकर उनका उत्साहवर्द्धन भी किया। इसे भी पढ़ें :-Bollywood News : Film ‘Heropanti 2’ ने अपना पहला शेड्यूल किया पूरा, टाइगर श्रॉफ की लीक फोटो हुई वायरल
Published

और पढ़ें