पश्चिम बंगाल

West Bengal में बढ़ते कोरोना केसों ने बढ़ाई CM Mamata Banerjee की चिंता, कहा- मास्क को ठुड्डी पर लटकाकर न रखें

Byदिनेश सैनी,
Share
West Bengal में बढ़ते कोरोना केसों ने बढ़ाई CM Mamata Banerjee की चिंता, कहा- मास्क को ठुड्डी पर लटकाकर न रखें
कोलकाता | Mamata Banerjee News: पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिसने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने जनता से महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है। बता दें कि, पश्चिम बंगाल में त्योहारी सीजन की शुरुआत के बाद से कोरोना के मामलों में अचानक से वृद्धि हुई है। ये भी पढ़ें:- महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद आज होगा अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष का ऐलान, इनका नाम आ रहा सबसे ऊपर

West Bengal CM Mamata Banerjee asks people to wear mask to prevent spike in Covid cases

— Press Trust of India (@PTI_News) October 24, 2021 ये भी पढ़ें:- गृहमंत्री ने कहा – यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान की भूमि है, आज श्रीनगर में रखेंगे विकास परियोजनाओं की आधारशिला Mamata Banerjee News:  ममता दीदी ने कोरोना से संक्रमित होने से बचने के लिए जनता को नसीहत देते हुए कहा है कि, नाक को ठीक ढंग से ढकते हुए मास्क पहनने की सलाह दी है। उन्होंने एक सभा के दौरान कहा कि, कृपया मास्क ठीक से पहनें। दुर्गा पूजा के बाद कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। इसलिए, आपको कोविड सुरक्षा सावधानियों का पालन करना चाहिए, मास्क को अपनी ठुड्डी पर लटकाकर न रखें। corona third wave पश्चिम बंगाल में कोरोना के 989 नए मामले सामने आए West Bengal Covid Updates: पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 989 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 15,86,455 हो गई। इसके अलावा 10 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल तादाद 19,055 तक पहुंच गई। राज्य में दुर्गा पूजा महोत्सव के बाद लगातार चौथे दिन कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखी गई है। ये भी पढ़ें:- आज दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होंगे सुपरस्टार Rajinikanth, कहा- कभी नहीं की थी इस सम्मान की उम्मीद
Published

और पढ़ें