Naya India

शिक्षक घोटाले में फरार संदिग्ध की पत्नी का नाम आया सामने

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाले (Teacher Recruitment Scam) की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के एक फरार संदिग्ध की पत्नी का नाम अब सामने आया है। यह नाम तब सामने आया, जब गिरफ्तार युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता कुंतल घोष (Kuntal Ghosh) ने अदालत से बाहर आते समय पत्रकारों से कहा कि हेमंती गांगुली को पता है कि घोटाले की मुख्य राशि कहां गई थी। जिरह करने पर सीबीआई के अधिकारियों को पता चला कि घोष द्वारा नामित महिला हेमंती गांगुली (Hemanti Ganguly) घोटाले में एक संदिग्ध बिचौलिए गोपाल दलपति (Gopal Dalpati) की पत्नी है। उसका आज तक कोई पता नहीं चला है। उसके बारे में माना जाता है कि वह मुंबई में रहती है। 

ये भी पढ़ें- http://वामिका गब्बी ने ‘फुर्सत’ में विशाल भारद्वाज को ‘प्रभावित’ किया

सूत्रों ने कहा कि जांच अधिकारियों को अभी तक हेमंती गांगुली के घोटाले में शामिल होने का कोई विशेष सुराग नहीं मिला है, लेकिन जांच प्रक्रिया यह निर्धारित करने के लिए शुरू हो गई है कि क्या कुंतल घोष ने जांच के मुख्य पाठ्यक्रम से जनता का ध्यान हटाने के लिए अचानक नाम मंगवाया है। हेमंती गांगुली की पृष्ठभूमि की जांच से पता चला है कि एक समय में वह कम बजट वाली बंगाली फिल्मों में मॉडलिंग और पार्ट टाइम एक्टिंग के पेशे में शामिल थीं। मॉडलिंग और अभिनय पृष्ठभूमि वाली एक दूसरी महिला का नाम, जो शिक्षकों के घोटाले में सामने आया है, पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की करीबी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) का है। पिछले साल जुलाई में, प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी, जो शिक्षक भर्ती घोटाले में समानांतर जांच कर रहे थे, ने उनके दो आवासों से करोड़ों रुपये बरामद किए। वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है। (आईएएनएस)

Exit mobile version