इंडिया ख़बर

Vijayadashmi 2021 : दूध में होगा चॉकलेट से बनी मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन, फिर वंचित बच्चों में बांटा जाएगा मिल्कशेक...

Share
Vijayadashmi 2021 : दूध में होगा चॉकलेट से बनी मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन, फिर वंचित बच्चों में बांटा जाएगा मिल्कशेक...
कोलकाता | Durga Puja Vijaydashmi 2021 : पश्चिम बंगाल में होने वाले दुर्गा पूजा का आयोजन दुनिया भऱ में अपने भव्य आयोजन के लिए प्रसिद्ध है. प्रत्येक साल मां दुर्गा को अलग-अलग तरह के पंडालों में विराजमान किया जाता है. हर साल इस तरह के पंडालों का निर्माण किया जाता है जो चर्चा के विषय बन जाते हैं. पिछली बार बाहुबली फिल्म के महल का दृश्य चर्चा में था तो वहीं इस बार बुर्ज खलीफा की चर्चाएं जोरों पर रहीं. इस बार कोलकाता के एक और मशहूर बेकरी श्रंखला ने 25 किलोग्राम चॉकलेट की दुर्गा माता की मूर्ति बनाकर सुर्खियां बटोरी. मूर्ति के साथ ही इसका विसर्जन भी चर्चाओं में रहा.

दूध में किया जाएगा विसर्जन

Durga Puja Vijaydashmi 2021 :  बताया गया है कि र्विजयादशमी के बाद दूध में विसर्जन किया जाएगा. इसके बाद उससे बने ‘मिल्कशेक’ को वंचित बच्चों में बांटा जाएगा. बेकरी के एक प्रवक्ता ने बताया कि बेल्जियम चॉकलेट से बनी चार फुट ऊंची देवी दुर्गा की हाथ से बनी मूर्ति ने पूजा के दिनों में पार्क स्ट्रीट में बने उनके मंडप में लोगों को काफी आकर्षित किया. उन्होंने बताया कि उत्तरी कोलकाता में कुम्हारों के केन्द्र कुम्हारटोली में जाकर काफी जानकारी बटौरने के बाद शेफ विकास कुमार और उनकी टीम ने एक सप्ताह से अधिक समय में इसे तैयार किया. इसे भी पढें- भारतीय रेलवे 2206 ट्रेड अपरेंटिस की कर रहा भर्ती, 10 वीं पास कर सकते है आवेदन, परीक्षा की आवश्यकता नहीं

करना चाहते हैं नई तरह की शुरुआत

Durga Puja Vijaydashmi 2021 :  उन्होंने बताया कि टीम ने ‘कोको बटर’ का इस्तेमाल उसका आधार ठोस बनाने और मूर्ति पर से दरारें छुपाने के लिए किया. विजयादशमी के बाद मूर्ति का दूध में विसर्जन किये जाने पर उन्होंने कहा कि हम एक नई शुरुआत करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इससे बने ‘मिल्कशेक’ को मध्य कोलकाता के वंचित बच्चो में बांटा जाएगा. यह पहल पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार में ‘बेकरी’ का एक योगदान है. इसे भी पढें-अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Bill Clinton की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती
Published

और पढ़ें