इंडिया ख़बर

तेलंगाना में प्लेन क्रैश होने से महिला पायलट की मौत, खेत में धमाके के साथ गिरा विमान

ByNI Desk,
Share
तेलंगाना में प्लेन क्रैश होने से महिला पायलट की मौत, खेत में धमाके के साथ गिरा विमान
नालगोंडा | Plane Crash in Telangana: तेलंगाना में आज एक विमान क्रैश होने का बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक पायलट की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, राज्य के नालगोंडा जिले में शनिवार को एक निजी एविएशन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का विमान क्रैश हो गया। इसमें सवार एक ट्रेनी महिला पायलट की मौत हो गई। ये भी पढ़ें:- 5 राज्यों के चुनाव में जमकर बहा पैसे, चुनाव आयोग ने बताया 1 हजार करोड़ से ज्यादा बरामद… खेत में हुआ जोरदार धमाका, दिखी आग की लपटें Plane Crash in Telangana: बताया जा रहा है कि, पेद्दापुर मंडल के तुंगातुरती गांव के पास यह विमान एक खेत में जाकर गिरा। जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ तो ग्रामिण उस ओर दौड़ पड़े। ग्रामिणों ने वहां आग की लपटों से घिरा विमान पाया। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के माचेरला से उड़ान भरी थी। [caption id="attachment_35758" align="alignnone" width="1200"] File Photo[/caption] ये भी पढ़ें:- Banda: शादी समारोह में जा रहे 5 लोगों की कार एक्सीडेंट में मौत, गाड़ी में बुरी तरह फंसे थे तमिलनाडु की रहने वाली थी महिला पायलट Plane Crash in Telangana:  पुलिस के मुताबिक, यह विमान हैदराबाद स्थित एक एविएशन एकेडमी का है। नालगोंडा के एसपी ने हादसे को लेकर बताया कि ट्रेनी पायलट की मौत विमान के बिजली के खंभे से टकराने से हुई है। हालांकि अभी जांच जारी है। जिस महिला पायलट की मौत हुई उसका नाम महिमा है और वह तमिलनाडु की रहने वाली थी। ये भी पढ़ें:- डाला था दबाव.. फिर भी भारत ने नहीं किया विरोध अब आया अमेरीका के विदेश मंत्रालय का बयान… ये भी पढ़ें:- साल के 362 दिन ताजमहल में होता है नकली कब्रों का दीदार, 3 दिन के लिए पर्यटक बिना पैसे देख सकेंगे असली कब्रें…
Published

और पढ़ें