ताजा पोस्ट

पीएम मोदी से 35 मिनट हुई जेलिंस्की की बात, ट्वीट कर कही ये बात...

ByNI Desk,
Share
पीएम मोदी से 35 मिनट हुई जेलिंस्की की बात, ट्वीट कर कही ये बात...
नई दिल्ली | PM Modi Jelenski Talk : पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से सोमवार को करीब 35 मिनट तक बात की. इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने अपने देश के खिलाफ रूस के हमलों का जवाब देने की जरूरत के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सूचित किया है. उन्होंने बताया कि भारत ने मॉस्को के साथ सर्वोच्च स्तर पर शांतिपूर्ण वार्ता को दिशा देने की यूक्रेन की प्रतिबद्धता को सराहा है. उन्होंने ट्वीट कर इस संबंध में बताया कि पीएम मोदी को रूसी हमलों से यूक्रेन के मुकाबले के बारे में सूचित किया है. जेलेंस्की ने कहा कि भारत ने युद्ध के समय उसके नागरिकों की सहायता की सराहना की है. यूक्रेन की जनता को समर्थन के लिए आभारी हूं. रूस को रोका जाए.

दूसरी बार हुई फोन पर बात

PM Modi Jelenski Talk : बता दें कि यूक्रेन और रूस का झगड़ा शुरू होने के बाद ये दूसरा मौका है जब मोदी और जेलिंस्की ने एक दूसरे से फोन पर बात की है. दोनों बार वार्ता संपन्न होने के बाद दोनों ओर से इस संबध में आधिकारिक जानकारी दी गई है. बता दें कि भारत ने ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत 76 उड़ानों से अपने करीब 16,000 नागरिकों की वापसी कराई है. यूक्रेन के खिलाफ 24 फरवरी को रूस के सैन्य हमले शुरू होने के बाद 26 फरवरी को अभियान शुरू किया गया था. इसे भी पढें-गंभीर बीमारी की चपेट में आए बाॅलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह, कहा- कभी आराम से नहीं रह पाता

अभी भी फंसे हैं 700 के करीब छात्र

PM Modi Jelenski Talk : रूस और यूक्रेन के सैनिकों में भीषण गोलीबारी के बीच अभी भी 700 के आस-पास भारतीय छात्र सूमी में फंसे हैं. भारत ने रूस और यूक्रेन दोनों के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि छात्रों की सुरक्षित निकासी के लिए एक गलियारा बनाया जाए. पीएम मोदी ने वर्तमान संघर्ष की स्थिति और उसके नतीजतन मानवता पर आने वाले संकट के बारे में गहरी चिंता प्रकट की है. इसके साथ ही हिंसा को फौरन रोकने की जरूरत बताई है. इसे भी पढें- दिशा पाटनी का मिरर अंदाज, हिल गया पूरा इंटरनेट – देखें…
Published

और पढ़ें