नई दिल्ली | Coronavirus India: भारत में कोरोना संक्रमण बेकाबू होकर अपने चरम पर है। देश के हर हिस्सें में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और सभी राज्यों में संक्रमण के मामलों लगातार बढ़ते जा रही है। ऐसे में आज से राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू हो गया है। इसी बीच देश में आज पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 41 हजार 986 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 285 लोगों की मौत हो गई है। इसी दौरान देश में 40 हजार 485 मरीज ठीक हुए हैं।
ये भी पढ़ें:- Corona का कोहराम! केन्द्र सरकार अलर्ट, राज्यों को निर्देश- आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे Oxygen उपकरण
भगवान जन्नाथ मंदिर 10 जनवरी से श्रद्धालुओं के लिए बंद
Coronavirus India: देश के अन्य राज्यों में भी कोरोना से हाल बेहाल हो गए है। बीते दिन तमिलनाडु में कोरोना के 8 हजार 981 नए केस दर्ज किए गए हैं साथ ही 8 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दूसरी ओर ओडिशा में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए भगवान जन्नाथ मंदिर 10 जनवरी से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- आज से Weekend Curfew शुरू, फिर घरों में कैद हुए दिल्लीवासी, काम से निकलना है बाहर तो जान लें गाइडलाइंस
महाराष्ट्र में 40 हजार 925 नए मामले 20 लोगों की मौत
राजस्थान में भी कोरोना को लेकर स्थिति गंभीर हो गई है। यहां 24 घंटे के दौरान 3 हजार 300 नए मामले सामने आए हैं और 2 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली के अलावा कर्नाटक में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है जिसके चलते यहां भी वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसी के साथ झारखं डमें एक दिन में 3 हजार 825 संक्रमित सामने आए हैं। जबकि, महाराष्ट्र में तो सबसे बुरा हाल है। यहां 24 घंटे में 40 हजार 925 नए मामले सामने आने के साथ ही 20 मरीजों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें:- कोरोना के खिलाफ IPL 2022 का प्लान-B तैयार, यहां खेला पूरा सीजन
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति – India Corona Updates
कोरोना के कुल मामले – 3 करोड़ 48 लाख, 38 हजार 804
अबतक कुल मौतें – 4 लाख 83 हजार 463
अबतक कुल डिस्चार्ज – 3 करोड़ 44 लाख 12 हजार 740
अभी कुल एक्टिव केस – 4 लाख 72 हजार 169
अबतक कुल टीकाकरण – 145 करोड़ 68 लाख 89 हजार 306 डोज
ये भी पढ़ें:-उफ! ‘जिंदा लौट’ पीएम का ‘थैंक्स’
ओमिक्राॅन संक्रमितों का आंकड़ा 3071 पहुंचा
Coronavirus India: कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्राॅन भी लगातार लोगों को संक्रमित कर रहा है। ऐसे में इससे संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा 3071 पहुंच गया हैं। हालांकि, इससे अबतक 1203 मरीज ठीक हो गए है। इसी बीच बीते दिन देश में 90 लाख 59 हजार 360 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 150 करोड़ 61 लाख 92 हजार 903 डोज दी जा चुकी हैं।