नई दिल्ली | India Corona Updates: चीन और यूरोपीय देशों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,233 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हो गई है। इसी दौरान देश में 1,876 कोरोना मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। आज मिले कोरोना के मरीज कल के मुकाबले और भी घटकर आए हैं। बता दें कि, बीते दिन देश में कोरोना के 1 हजार 259 केस सामने आए थे और 35 संक्रमितों की मौत हुई थी।
ये भी पढ़ें:- बिहार में ताइवान से आई महिला पाई गई कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए कई लोग
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति – India Corona Updates:
अबतक कुल पाॅजिटिव – 4 करोड़ 30 लाख 23 हजार 215
अबतक कुल मौतें – 5 लाख 21 हजार 101
अबतक कुल डिस्चार्ज – 4 करोड़ 24 लाख 87 हजार 410
अभी कुल एक्टिव केस – 14 हजार 704
अबतक कुल टीकाकरण – 183 करोड़ 82 लाख 41 हजार 743 डोज
ये भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को कामयाबी, लश्कर के दो आतंकी ढेर, ऑनलाइन न्यूज पोर्टल चला रहा था आतंकवादी
Delhi Corona Updates: देश की राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 95 नए मामले सामने आए और 96 मरीज ठीक हुए है। जिसके बाद सक्रिय मामले घटकर 443 रह गए हैं।
Rajasthan Corona Updates: राजस्थान में कोरोना संक्रमण से मिल रही राहत के बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 नए केस सामने आए हैं जिनमें से 10 मामले राजधानी जयपुर में मिले हैं। इसके अलावा जोधपुर जिले में एक कोरोना संक्रमित की मौत भी दर्ज की गई है।
Kerala Corona Updates: केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 424 मामले सामने आए और 528 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामले घटकर 3,555 रह गए हैं। हालांकि, केरल में अबतक कोरोना से कुल 67,844 मौतें हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें:- पेट्रोल-डीजल के दाम खाली कर रहे जनता की जेब, आज भी आया भारी उछाल, जानें ताजा भाव