ताजा पोस्ट

भारत में बेकाबू होता जा रहा कोरोना, 24 घंटे में 16,764 नए केस, 220 लोगों की मौत, ओमिक्राॅन ने पार किया ये आंकड़ा

ByNI Desk,
Share
भारत में बेकाबू होता जा रहा कोरोना, 24 घंटे में 16,764 नए केस, 220 लोगों की मौत, ओमिक्राॅन ने पार किया ये आंकड़ा
नई दिल्ली | India Corona Latest Update: भारत में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से बेकाबू होता दिख रहा है। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। चाहे व ओमिक्राॅन केस हो या कोराना केस। जिसके बाद देश के तमाम राज्यों में पाबंदियों की शुरूआत हो चुकी है। इसी बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 764 नए केस सामने आए हैं जबकि, 220 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इसी के साथ देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1270 पहुंच चुकी है। बीते दिन देशभर में 66 लाख 65 हजार 290 कोरोना वैक्सीन की डोज दी गईं, जिसके बाद देश में अबतक 142 करोड़ 54 लाख 16 हजार 714 डोज लगाई जा चुकी हैं। ये भी पढ़ें:- भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, जम्मू-कश्मीर में अबतक 9 आतंकियों का सफाया, हथियार बरामद देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Corona Latest Update कोरोना के कुल मामले - 3 करोड़ 48 लाख, 38 हजार 804 अबतक कुल मौतें - 4 लाख 81 हजार 080 अबतक कुल डिस्चार्ज - 3 करोड़ 82 लाख 66 हजार 363 अभी कुल एक्टिव केस - 91 हजार 361 अबतक कुल टीकाकरण - 144 करोड़ 54 लाख 16 हजार 714 डोज Corona Omicron Bed Oxygen : ये भी पढ़ें:- राजस्थान में एक ही दिन में दोगुना हो गए नए संक्रमित, इनमें 33 बच्चे भी शामिल यहां लगातार बिगड़ रहे हालात महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना बेकाबु हो चला है। मुंबई में 24 घंटे में 3 हजार 671 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद मुंबई में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़ गई है। यहां एक्टिव केस बढ़कर 11 हजार 360 पहुंच गए हैं। केरल में तो पहले से ही कोरोना ने तबाही मचा रखी है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार 423 मामले आए हैं और 15 लोगों की मौत हुई है। यहां अभी भी सक्रिय मामले 19 हाजर 835 हैं जबकि, कुल मौतों की संख्या बढ़कर 47 हजार 441 पहुंच गई है। राजस्थान में भी हालात गंभीर होते जा रहे हैं। यहां हर दिन दोगुना मरीज बढ़कर सामने आ रहे हैं। बीते दिन राज्य में 252 नए केस दर्ज किए गए हैं। 1270 पहुंचे ओमिक्राॅन मामले दुनिया की तरह ही भारत में भी ओमिक्राॅन के मामलों को लेकर हालात बिगड़ रहे हैं। महाराष्ट्र इससे बुरी तरह प्रभावित है। यहां ओमिक्राॅन केसों की संख्या 450 पहुंच चुकी है तो राजधानी दिल्ली में 320 ओमिक्राॅन मरीज दर्ज हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहे केरल में ओमिक्राॅन मरीजों की संख्या अब 109 हो गई है। जिसके बाद देश में अबतक मिले ओमिक्राॅन केसों का आंकड़ा 1270 हो चुका है।
Published

और पढ़ें