ताजा पोस्ट

देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 2,139 नए पॉजिटिव, अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

ByNI Desk,
Share
देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 2,139 नए पॉजिटिव, अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
नई दिल्ली | India Corona Updates : देश में कोरोना के नए मामलों में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल देश में कोरोना के नए आंकड़ों का ग्राफ 2 से 3 हजार के बीच बना हुआ है। मंगलवार के मुकाबले देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज कोरोना के 2100 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। कोरोना के सितम के बीच कई राज्यों डेंगू और मलेरिया ने भी कोहराम मचा रखा है। India Corona Updates :  देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,139 नए मामले सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हो गई है। आज बीते दिन के मुकाबले 182 नए मरीजों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, इसी दौरान देशभर में 2 हजार 654 कोरोना मरीज ठीक होकर घर पहुंचे हैं। जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट आई है और सक्रिय मामले 26 हजार 292 रह गए हैं। ये भी पढ़ें:- आज से भाजपा की ‘गुजरात गौरव यात्रा’ होगी शुरू, जेपी नड्डा करेंगे रवाना देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Corona Updates : अबतक कुल संक्रमित - 4 करोड़ 46 लाख 18 हजार 553 अबतक कुल मौतें - 5 लाख 28 हजार 835 अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 40 लाख 65 हजार 372 अभी कुल एक्टिव केस - 26 हजार 292 ये भी पढ़ें:- 2024 के लोकसभाई दंगल में भाजपा की कितनी पक्की और कच्ची सीटे? वहीं, राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 97 नए मामले सामने आए हैं और एक मौत कोरोना से होना दर्ज हुई है। दिल्ली में अब सक्रिय मामलों की संख्या 420 रह गई है। ये भी पढ़ें:- उपहार सिनेमा अग्निकांड: अंसल बंधु की याचिका पर पुलिस को नोटस राजस्थान में कोरोना के नए मामले फिर बढ़े है यहां पिछले 24 घंटे में 32 नए संक्रमित मिले हैं। जिनमें सर्वाधिक 8 कोटा जिले में और 5 राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। राज्य में अभी 274 एक्टिव केस मौजूद हैं। ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने किया महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण, भोलेनाथ से लिया आर्शीवाद
Published

और पढ़ें