ताजा पोस्ट

राजधानी दिल्ली में कोरोना से आज 24 लोगों की मौत, 12 हजार 527 नए मामले

ByNI Desk,
Share
राजधानी दिल्ली में कोरोना से आज 24 लोगों की मौत, 12 हजार 527 नए मामले
नई दिल्ली | Delhi Covid 19 Updates: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। आज सोमवार को कोरोना के नए संक्रमित भले ही पिछले दिनों की अपेक्षा कम दर्ज किए गए हो लेकिन कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान आज 24 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है जबकि, 12 हजार 527 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के सक्रिय मामले में बढ़ोतरी हुई है और इनका आंकड़ा 83 हजार 982 पहुंच गया है। दिल्ली में 44762 नमूनों की जांच की गई। बता दें कि 13 जनवरी को राजधानी में 28 हजार 867 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जो अबतक एक दिन में सर्वाधिक आंकड़ा था। ये भी पढ़ें:- Up Election : मुजफ्फरनगर में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में भाजपा विधायक समेत तीन पर मामला दर्ज आज देश में भी बढ़कर आया मौतों का आंकड़ा Delhi Covid 19 Updates: वहीं, देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातर बढ़ोतरी जारी है। लगातार कोरोना के 2 लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के 2 लाख 58 हजार नए मामले सामने आए हैं और 385 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ ओमिक्रॉन के केस भी 8000 के पार पहुंच चुके हैं। UP Elections 2022 से पहले सपा की बढ़ी मुसीबत, मान्यता रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर मार्च से शुरू हो सकता है 12 के बच्चों का वैक्सीनेशन कोरोना से जंग में कवच का काम कर रही कोरोना वैक्सीन अब 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों को जल्द मिल सकती है। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को अभी 15 से 18 साल के आयुवर्ग के बच्चों और किशोरों को दिया जा रहा है और इसके फरवरी के अंत तक पूरा होने की संभावना है। जिसके बाद मार्च में इनसे कम उम्र के बच्चों को वैक्सीन दी जा सकेगी। ये भी पढ़ें:- गणतंत्र दिवस 2022: भारत अब तक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट देखेगा, जिसमें 5 राफेल सहित 75 विमान होंगे
Published

और पढ़ें