ताजा पोस्ट

देश में 24 घंटे में 277 लोगों की मौत, सामने आए 1 लाख 68 हजार केस, मकर संक्रांति पर गंगा स्नान पर रोक

ByNI Desk,
Share
देश में 24 घंटे में 277 लोगों की मौत, सामने आए 1 लाख 68 हजार केस, मकर संक्रांति पर गंगा स्नान पर रोक
नई दिल्ली | India Corona Update Today: भारत में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ोतरी पर है। जिसके चलते देश के लगभग सभी राज्यों में स्कूल और शिक्षण संस्थान एक बार फिर से बंद कर दिए गए हैं। राज्यों में नाइट कर्फ्यू और वीकली कर्फ्यू लगा दिया गया है। बावजूद इसके मामले रोकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मकर संक्रांति पर गंगा स्नान पर रोक लगा दी है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 68 हजार 63 नए केस सामने आए हैं और 277 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इसी दौरान 69 हजार 959 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Corona Update Today कोरोना के कुल मामले - 3 करोड़ 58 लाख 75 हजार 790 अबतक कुल मौतें - 4 लाख 84 हजार 213 अबतक कुल डिस्चार्ज - 3 करोड़ 45 लाख 70 हजार 131 अभी कुल एक्टिव केस - 8 लाख 21 हजार 446 अबतक कुल टीकाकरण - 152 करोड़ 89 लाख 70 हजार 294 डोज ये भी पढ़ें:-  Rahul Gandhi का आज गोवा कांग्रेस नेताओं के साथ मंथन, टीएमसी से गठबंधन को लेकर ये बात आई सामने महाराष्ट्र में 24 घंटे में मिल 33 हजार पार नए मामले महाराष्ट्र में कोरोन का कोहराम जारी है। यहां पिछले 24 घंटे में 33 हजार 470 नए मामले सामने आने के साथ ही 8 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 31 नए मामले भी दर्ज किए गए हैं। राज्य में अब तक संक्रमण के 69,53,514 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 1,41,647 मरीजों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मुंबई में 13,648 नए मामले सामने आए हैं और 5 मरीजों की मौत हुई है। ये भी पढ़ें:- दिल्ली में फिर बढ़ी पाबंदियां, अब इन पर लगा अंकुश, उपराज्यपाल ने दी ये जानकारी दिल्ली में 17 मरीजों की मौत दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 17 मरीजों की मौत हो गई और 19,166 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में पिछले 10 दिन में महामारी से 70 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राजधानी में 65 हजार 803 मरीज उपचाराधीन हैं जिसमें से 1,912 मरीज अस्पताल में हैं। ये भी पढ़ें:-  केन्द्र ने कहा- कोरोना के 5 से 10 फीसदी केसों में ही होना पड़ रहा अस्पताल में भर्ती, लेकिन बदल सकती है स्थिति 9 लाख से ज्यादा लोगों को प्रीकॉशन डोज देश में कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने और लोगों को कोरोना से सुरक्षा देने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार लगातार प्रयासरत है। ऐसे में देश में सोमवार से शुरू की गई कोरोना की बूस्टर डोज लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, प्रीकॉशन डोज के पहले दिन 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर्स के 9 लाख से अधिक लोगों को ये बूस्टर डोज दी गई है।
Published

और पढ़ें