nayaindia Maharashtra Corona Updates: महाराष्ट्र में 305 रेजिडेंट डॉक्टर हुए पाॅजिटिव
सर्वजन पेंशन योजना
कोविड-19 अपडेटस

महाराष्ट्र में कोरोना का डाॅक्टर पर अटैक! 305 रेजिडेंट डॉक्टर हुए पाॅजिटिव, 24 घंटे में देश के सर्वाधिक 26,538 केस

ByNI Desk,
Share
Corona Case

मुंबई | Maharashtra Corona Updates: देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों का गढ़ बन चुका महाराष्ट्र इस महामारी से बुरी तरह प्रभावित है। राज्य में कोरोना संक्रमण के नए केस और ओमिक्राॅन वैरिएंट केस तेजी से बढ़ते जा रहे है। अब यहां मरीजों को जीवनदान देने वाले डाॅक्टर ही कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोरोना वायरस ने महाराष्ट्र में 305 रेजिडेंट डॉक्टर (resident doctors) को अपनी चपेट में ले लिया है।

इसकी जानकारी देते हुए रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट गणेश सोलुंके ने कहा कि पिछले 3 दिनों में जेजे हॉस्पिटल समेत महाराष्ट्र में कुल 305 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

11lakh cases five countries

ये भी पढ़ें:- गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा, केमिकल लीक होने से 6 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा गंभीर

24 घंटे में मिले देश के सर्वाधिक 26 हजार 538 केस – Maharashtra Corona Updates
कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश का महाराष्ट्र राज्य एक बार फिर से कोरोना वायरस के चुंगल में फंस गया है। यहां पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के सबसे ज्यादा 26 हजार 538 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 8 लोगों की मौत भी हो गई है। राज्य में इस दौरान 5 हजार 331 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है। जिसके बाद महाराष्ट्र में एक्टिव केसों की संख्या 87 हजार 505 हो गई है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले मुंबई में दर्ज किए गए हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 15 हजार 166 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 3 लोगों की मौत हो गई है। मुंबई में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 61,923 हो गई है।

Corona cases corona infected

ये भी पढ़ें:- देश में बेकाबू कोरोना! 24 घंटे में मिले 91 हजार के करीब नए संक्रमित, केंद्रीय मंत्री भारती प्रवीण पवार भी पाॅजिटिव

ओमिक्राॅन वैरिएंट का गढ़ भी महाराष्ट्र
देश में तीसरी लहर का कारण बनने वाला कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्राॅन भी महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है। राज्य में ओमिक्राॅन 797 मामले सामने आ चुक हैं जबकि, 330 मरीज इस वैरिएंट से रिकवर हुए हैं। इसके बाद दिल्ली का नंबर है। दिल्ली में ओमिक्राॅन के 465 मामले हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 14 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें