ताजा पोस्ट

भारत में मिला ‘Delta Plus’ वैरिएंट अमेरिका में मचा रहा कोहराम, 24 घंटे में भारत में मिले 36,571 केस, 540 की मौत

Share
भारत में मिला ‘Delta Plus’ वैरिएंट अमेरिका में मचा रहा कोहराम, 24 घंटे में भारत में मिले 36,571 केस, 540 की मौत
नई दिल्ली | India Covid 19 Updates : भारत में कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है, लेकिन अभी खतरा बरकरार है। अमेरिका में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में फिर से अचानक तेजी आने के बाद भारत भी सतर्क हो गया है। सबसे पहले भारत में पाए जाने वाले कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus variant) ने America में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसी बीच भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 36 हजार 571 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 540 लोगों की मौत हो गई है। इसमें सबसे ज्यादा मौतें केरल में दर्ज की गईं जहां 197 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, महाराष्ट्र में 154 मरीजों की जान चली गई। गुरूवार को देश 48 लाख से ज्यादा कोरोना की डोज लगाई गई है, जिसके बाद देशभर में कोरोना टीकों की कुल खुराकों की संख्या 57.16 करोड़ को पार कर गई है। ये भी पढ़ें :- सुरक्षाबलों को Pulwama में बड़ी सफलता, मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया Biggest Relief from Corona देश में कोरोना की अभी तक की स्थिति अबतक हुई कुल मौतें - 4 लाख 33 हजार 589 अबतक कुल डिस्चार्ज - 3 करोड़ 15 लाख 61 हजार 635 अभी चल रहा इलाज - 3 लाख 63 हजार 605 अबतक कोरोना टेस्ट - 50 करोड़ पार अबतक वैक्सीन की दी गई खुराक - 57 करोड 16 लाख 71 हजार 264 ये भी पढ़ें :- तेल की कीमतों में तीसरे दिन बड़ी गिरावट, जानें आज कितने में मिलेगा Petrol-Diesel Corona Pandemic India कोरोना को लेकर अगर बात करें बिहार कि तो राज्य में पिछले 24 घंटे में 38 में से 28 जिलों में एक भी नया केस नहीं मिला है। बिहार में कोरोना के 15 नए पॉजिटिव केस मिले है, जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 178 हो गई है। वहीं कल 32 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं, जिसके बाद राज्य में अबतक स्वस्थ हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 7 लाख 15 हजार 721 हो गया है। ये भी पढ़ें :- बड़ा झटका : आईपीएल में नहीं नजर आएंगे ऑस्ट्रेलिया के ये 4 बड़े खिलाड़ी, KKR, RCB और PBKS की मुश्किलें बढ़ी
Published

और पढ़ें