ताजा पोस्ट

देश में घातक होता कोरोना! 24 घंटे में 385 मरीजों की मौत, 2 लाख 58 हजार नए मामले दर्ज

ByNI Desk,
Share
देश में घातक होता कोरोना! 24 घंटे में 385 मरीजों की मौत, 2 लाख 58 हजार नए मामले दर्ज
नई दिल्ली | Covid 19 Updates: देश कोरोना संक्रमण के नए मामलों में पिछले दिनों की अपेक्षा आज हल्की सी कमी दर्ज की गई है, लेकिन मौतों की संख्या लगातार 300 पार बनी हुई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 58 हजार 89 नए मामले आए, जबकि, 385 लोगों मौत हो गई है। इसी दौरान 1 लाख 51 हजार 740 कोरोना के मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा देश में ओमिक्रॉन का घातक वार लगातार जारी है। इसके मामले तेजी से बढ़ रहे है। जिसके बाद देश में इनकी कुल संख्या बढ़कर 8 हजार 209 पहुंच गई हैं। देश में आज कल से 13,113 कम मामले आए हैं, कल कोरोना के 2,71,202 मामले आए थे। ये भी पढ़ें:- बच्चों को कोरोना कवच की तैयारी! मार्च से शुरू हो सकता है 12 के बच्चों का वैक्सीनेशन देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - Covid 19 Updates:  अबतक कुल मौतें - 4 लाख 86 हजार 451 अबतक कुल डिस्चार्ज - 3 करोड़ 52 लाख 37 हजार 461 अभी कुल एक्टिव केस - 16 लाख 56 हजार 341 अबतक कुल टीकाकरण - 157 करोड़ 20 लाख 41 हजार 825 डोज - महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 41 हजार 327 नए मामले सामने आए 29 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 72 लाख 11 हजार 810 और मृतकों की संख्या 1 लाख 41 हजार 808 पहुंच गई है। - केरल में पिछले 24 घंटे में 18 हजार 123 नए मामले सामने आए और 8 मरीज़ों की मौत हुई। जिसके बाद सक्रिय मामले 1,03,864 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 50 हजार 832 पहुंच गई है। - आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4 हजार 570 नए मामले दर्ज़ किए गए। जिसके बाद सक्रिय मामले बढ़कर 26,770 पहुंच गए हैं। - मुंबई में 24 घंटे में 7 हजार 895 नए मामले सामने आए और 11 मरीज़ों की मौत हो गई। जिसके बाद सक्रिय मामले 60 हजार 371 पहुंच गए हैं। - दिल्ली में रविवार को कोरोना के 18,286 मामले सामने आए और 28 मरीजों की मौत हो गई। ये भी पढ़ें:-  UP की राजनीति में ‘झाड़ू’ करेगी गंदगी का सफाया! ‘आम आदमी पार्टी’ ने जारी की 150 उम्मीदवारों की लिस्ट
Published

और पढ़ें