ताजा पोस्ट

भारत में एक दिन में 41 हजार पार नए मामले, Kerala बढ़ा रहा चिंता, लगातार मिल रहे 20 हजार से ज्यादा संक्रमित

Share
भारत में एक दिन में 41 हजार पार नए मामले, Kerala बढ़ा रहा चिंता, लगातार मिल रहे 20 हजार से ज्यादा संक्रमित
नई दिल्ली | देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Coronavirus India) के 41 हजार 649 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 593 लोगों की मौत हो गई है। इसी दौरान 37 हजार 291 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आकंड़ों के अनुसार, देश में अबतक कोरोना (Coronavirus India) के कुल 3 करोड़ 16 लाख 13 हजार 993 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अबतक 4 लाख 23 हजार 810 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 3 करोड़ 7 लाख 81 हजार 263 मरीजों ने कोरोना को मात देकर अस्पताल डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं अब देश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 4 लाख 8 हजार 920 हो गई हैं। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को देशभर में 44 लाख 38 हजार 901 टीके की खुराक दी गई। जिसके बाद देश में अबतक टीके की 46 करोड़ 15 लाख 18 हजार 479 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। ये भी पढ़ें:- सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, Pulwama में 2 आतंकी मार गिराए, आतंकी हमलों की आशंका, सर्च अभियान तेज इन राज्यों में ऐसे हैं कोरोना से हालात केरल में कोरोना के मरीजों का बढ़ना चौथे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को यहां कोरोना संक्रमण से 116 मरीजों की मौत हो गई। वहीं कोरोना के 20,772 नए मामले सामने आए। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 33,70,137 हो पहुच गई है। जबकि कुल मृतकों की संख्या 16,701 हो गई है। राज्य में बीते दिन 14,651 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जिसके बाद कुल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 31,92,104 हो गई है और अभी 1,60,824 मरीजों का इलाज जारी है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले अभी भी लगातार मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 6,600 नए मामले सामने आए है। जबकि 231 मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,96,756 हो गई और कुल मृतकों की संख्या भी बढ़कर 1,32,566 पर पहुंच गई है। राज्य में अभी भी 77,494 मरीजों का इलाज जारी है। ये भी पढ़ें:- स्कूलों के खुलने के बाद इस जिले में 613 बच्चे पाए गये संक्रमित, अधिकारियों ने कहा जारी रहेंगे स्कूल … कर्नाटक में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 1,890 नए मामले सामने आए और 34 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमण के मामले बढ़कर 29,03,137 हो गए हैं और मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 36,525 पर पहुंच गई है। राज्य में अबतक कुल 28,43,110 मरीज डिस्चार्ज हो चके हैं। लेकिन अभी भी 23 हजार 478 मरीजों का ईलाज जारी हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों मौत हो गई और 63 नए मामले आए हैं। कल हुई तीन मौतों के साथ ही दिल्ली में अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,052 हो गई है। राजस्थान में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 28 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या भी गिरकर 254 रह गई हैं। राज्य में अब तक कुल 953650 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिनमें से 8 हजार 953 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 944443 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए है।
Published

और पढ़ें