नई दिल्ली | कोरोना संक्रमण (Covid 19 Positive) के कम होते मामलों के बीच अब डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। कई राज्यों में डेल्टा प्लस के मरीज मिलने लगे हैं। वहीं तीसरी लहर की आशंका ने राज्य सरकारों की नींद उड़ा रखी है। विशेषज्ञों ने तीसरी लहर को लेकर अभी से अलर्ट जारी करना शुरू कर दिया है। विशेषज्ञों ने यह दावा भी किया है कि यदि समय रहते कोरोना महामारी से जुड़े नियमों का पालन नहीं किया गया तो तीसरी लहर आगामी अक्टूबर-नवंबर में बेहद घातक साबित होगी। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि टीकाकरण अभियान से कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका भी कम होती जाएगी।
Corona Latest Updates : वहीं, देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 43 हजार 71 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 955 मरीजों की मौत हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को 44,111 नए केस दर्ज (Covid 19 Positive) किए गए थे। अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 3 करोड़ 5 लाख 45 हजार 433 पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें:-राजस्थान में कभी कम तो कभी ज्यादा हो रहे Covid 19 Case, 24 घंटे में मिले 90 संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 2 करोड़ 96 लाख 58 हजार 78 मरीज रिकवर चुके हैं। जिसके बाद कुल एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख 85 हजार 350 रह गई हैं। देशभर अब तक कोरोना से 4 लाख 2 हजार 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ पिछले 24 घंटे में 63,87,849 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। जिसके बाद देश में अब तक 35,12,21,306 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
ये भी पढ़ें:- Corona का फेफड़ों पर ही नहीं आंखों पर भी पड़ रहा घातक प्रभाव, लोगों में बढ़ने लगी आंखों की परेशानी
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 9 हजार 489 नए मामले आए और 153 लोगों की मौत हो गई। राज्य में इसी दौरान 8 हजार 395 मरीज रिकवर हुए हैं। राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 60,88,841 और मरने वालों की संख्या 1,22,724 पहुंच गई है।
राजस्थान से 90 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं इसी दौरान राज्य में 4 मौतें कोरोना से दर्ज की गई है। दो मौत उदयपुर में और एक-एक मौत चित्तौड़गढ़ व प्रतापगढ़ में सामने आई है। राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या घटकर 1260 रह गई है। पिछले 24 घंटे में अलवर में सर्वाधिक 25 नए मरीज दर्ज किए गए है, वहीं राजधानी जयपुर में 17 मरीज मिले हैं।