nayaindia India Covid 19 Update: देशभर में 24 घंटे में 45 हजार पार हुए नए संक्रमित
सर्वजन पेंशन योजना
कोविड-19 अपडेटस | ताजा पोस्ट | देश| नया इंडिया| India Covid 19 Update: देशभर में 24 घंटे में 45 हजार पार हुए नए संक्रमित

देशभर में स्कूल खुलते ही कोरोना ने फिर डराना किया शुरू! 24 घंटे में 45 हजार पार हुए नए संक्रमित

Covid 19 Vaccine

नई दिल्ली | India Covid 19 Update: देशभर में स्कूलों के खुलते ही कोरोना ने एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है। देश में अब रिकवरी से ज्यादा नए कोरोना केस आ रहे हैं, जिससे एक्टिव केसों की संख्या फिर से बढ़ गई हैं। कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या अब फिर से बढ़कर चार लाख को पार कर गई है। हालांकि अभी भी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अगर इसी तरह कोरोना के केस बढ़ने लगे तो मुसीबत बढ़ सकती है। देशभर में एक बार फिर से कोरोना के रोजाना करीब 45 हजार तक नए मामले सामने आने लगे हैं।

India Covid 19 Update : पिछले 24 घंटें में देश में 45 हजार 352 नए कोरोना संक्रमित दर्ज किए गए हैं और 366 लोगों की जान चली गई है। इससे एक दिन पहले गुरूवार को 47 हजार 92 पॉजिटिव मिले थे। देश में बीते दिन 74.84 लाख कोरोना टीके लगाए गए हैं, जिसके बाद 2 सितंबर तक देशभर में 67 करोड़ 9 लाख 59 हजार कोरोना की खुराक दी जा चुकी हैं।

Children Corona Positive

ये भी पढ़ें :- अंडरवियर में ट्रेन में घुमने वाले MLA की सफाई तो सुनिए, कहा-पेट खराब था इसलिए…

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार…
देश में अबतक मिले कुल मामले – 3 करोड़ 29 लाख 3 हजार 289
देश में अबतक कुल मौतें – 4 लाख 39 हजार 895
देश में बीते 24 घंटे में डिस्चार्ज कुल मरीज – 34 हजार 791
अबतक कुल डिस्चार्ज – 3 करोड़ 20 लाख 63 हजार 616
अभी भी कुल एक्टिव केसों की संख्या – 3 लाख 99 हजार 778
कुल टीकाकरण- 67 करोड़ 9 लाख 59 हजार डोज दी गई

ये भी पढ़ें :- Sidharth Shukla मौत मामले में फिर एक और नई बात आई सामने, शहनाज गिल ने कहा- मेरी बाहों में तोड़ा दम, सदमा नहीं हो रहा बर्दाश्त

देश के चार राज्यों में अभी भी 10 हजार से 1 लाख तक कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले हैं। इनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश का नाम शामिल है। वहीं, केरल ने पूरे देश का कोरोना ग्राफ बिगाड़ दिया है। केरल में पिछले 24 घंटे में 32 हजार 97 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और 188 मरीजों की मौत हो गई है। इसी दौरान केरल में 21 हजार 634 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। इस समय केरल में 2 लाख 40 हजार 186 लोगों का इलाज चल रहा है। जबकि अबतक 21 हजार 149 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 4 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
फिर डराने लगे कोविड-19 के आंकड़ेः 1590 नए मामले, छह लोगों की मौत
फिर डराने लगे कोविड-19 के आंकड़ेः 1590 नए मामले, छह लोगों की मौत