ताजा पोस्ट

Bihar में Delhi-Mumbai से आए लोगों ने बढ़ाई तीसरी लहर की दहशत, अचानक से बढ़ी कोरोना पॉजिटिवों की संख्या

Byदिनेश सैनी,
Share
Bihar में Delhi-Mumbai से आए लोगों ने बढ़ाई तीसरी लहर की दहशत, अचानक से बढ़ी कोरोना पॉजिटिवों की संख्या
मधुबनी | Bihar Corona Updates : देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच बिहार में फिर कोरोना ब्लास्ट हो गया है। बिहार में 2 महीने बाद अचानक से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के मधुबनी जिले में पिछले तीन दिनों में दिल्ली और मुंबई से आने वाले 69 से अधिक लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लोगों में संक्रमण को लेकर दहशत फैल गई है। हालांकि जिला प्रशासन ने संक्रमितों की संख्या को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन, मधुबनी के सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा की माने तो सोमवार तक मधुबनी रेलवे स्टेशन पर दिल्ली और मुंबई से आए 69 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। Corona update Corona cases ये भी पढ़ें :- Mahant Narendra Giri के सुसाइड नोट में वसीयतनामे का जिक्र, पुलिस ने शिष्य आनंद गिरी को किया गिरफ्तार होम आइसोलेशन में रखा Bihar Corona Updates : इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि, पॉजिटिव पाए गए किसी भी यात्री में कोरोना के कोई गंभीर लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन सभी को फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है। पॉजिटिव केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी तरह अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। इतने तादाद में कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आने के बाद लोगों में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से दहशत बढ़ गई है। ये भी पढ़ें :- Raman Singh को उनकी पार्टी के लोग ही अपना नेता नहीं मानते उनकी बात का जवाब देना भी उचित नहीं समझता: मुख्यमंत्री corona third wave संपर्क में आए लोगों की भी जांच स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार, सोमवार को नई दिल्ली से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और मुंबई से पवन एक्सप्रेस से मधुबनी पहुंचे करीब 35 यात्रियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। ऐसे में इन यात्रियों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जानकारी जुटाकर उनकी भी जांच की जा रही है। ये भी पढ़ें :- आनलाइन जुए का बढ़ रहा कारोबार, कानून लाकर सरकार कमा सकती है करोड़ों
Published

और पढ़ें