राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

देश में कोरोना से राहत के बीच मिले 96 नए मामले, एक मौत भी दर्ज

नई दिल्ली | India Corona Updates: देश में अभी भी कोरोना वायरस के नए मामले मिलना लगातार जारी है। हालांकि कई राज्य अब कोरोना मुक्त हो चुके हैं, लेकिन अभी कई राज्यों से कोरोना कुछ नए मामले निकलकर सामने आना जारी है। इसी बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 96 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में अब तक मिले संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,83,639 हो गई है। वहीं कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी दर्ज की गई है। ये मौत यूपी से सामने आई है। जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमण से दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 5,30,746 हो गई है।

India Covid 19 Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए कोरोना आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा समय में देश में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1 हजार 785 दर्ज की गई है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 0.07 फीसदी, जबकि साप्ताहिक दर 0.08 फीसदी दर्ज की गई है।

India Corona Updates:  भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,785 है, जो कुल मामलों का 0.01 फीसदी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 फीसदी दर्ज हुई है। इसी के साथ कोरोना मृत्यु दर 1.19 फीसदी है।

India Covid 19 Update: आपको बता दें कि, देश में अब तक कुल 4,41,51,108 कोरोना मरीजों ने कोरोना को मात दी है और संक्रमण से मुक्त होकर घर लौटे चुके हैं। देश में कोरोना की रोकथाम के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। जिसके तहत अब तक कोरोना के टीकों की 220.60 करोड़ खुराक (Corona Vaccination) लोगों को दी जा चुकी हैं।

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति – India Corona Updates: 
अबतक कुल संक्रमित – 4 करोड़ 46 लाख 83 हजार 639
अबतक कुल मौतें – 5 लाख 30 हजार 746
अबतक कुल डिस्चार्ज – 4 करोड़ 41 लाख 51 हजार 108
अभी कुल एक्टिव केस – 1 हजार 785

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें