ताजा पोस्ट

दिवाली से पहले देश में कोरोना से बड़ी राहत! कम हो रहे नए मामले, आज सामने आए 3,230 नए संक्रमित

ByNI Desk,
Share
दिवाली से पहले देश में कोरोना से बड़ी राहत! कम हो रहे नए मामले, आज सामने आए 3,230 नए संक्रमित
नई दिल्ली | India Coronavirus : कोरोना को लेकर देशवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। देश में पिछले तीन-चार दिनों से कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी है। ऐसे में दिवाली से पहले कम होते कोरोना के मामले अच्छा संकेत है। हालांकि, लोगों को ये नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना की घातक बीमारी अभी खत्म नहीं हुई है। ये कभी भी पटलवार कर सकती है। ऐसे में कोरोना संबंधी सभी सावधानियों का पालन करना बेहद जरूरी है। ये भी पढ़ें: - मुंबई पुलिको बड़ी कामयाबी, फरार चल रहा दाऊद इब्राहिम का मददगार गैंगस्टर गिरफ्तार India Coronavirus :  इसी बीच भारत (India Corona Updat) में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 3 हजार 230 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, इसी दौरान 4 हजार 255 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। जिसके बाद में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर अब 42,358 रह गई है। बता दें कि, बीते दिन देशभर में कुल 4,129 नए मामले दर्ज किए गए थे। ये भी पढ़ें:- शारदीय नवरात्रः दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी की पूजा का विधान, ऐसे करें मां को प्रसन्न देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Covid 19 Update  अबतक कुल मौतें - 5 लाख 28 हजार 562 अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 40 लाख 00 हजार 298 अभी कुल एक्टिव केस - 42 हजार 358 अबतक कुल टीकाकरण - 217 करोड़ 82 लाख 43 हजार 967 ये भी पढ़ें: - टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत का मामला गरमाया, पुलिस वाहन को लगाई आग, भीम आर्मी ने खोला मोर्चा India Coronavirus :  वहीं, राजधानी दिल्ली (Delhi Corona Updat) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं और किसी की भी मौत कोरोना से दर्ज नहीं हुई है। इसी दौरान दिल्ली में 66 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। जिसके बाद सक्रिय मामले भी घटकर 372 रह गए हैं। ये भी पढ़ें: - विरोध प्रदर्शन के बीच पीएफआई के ठिकानों पर फिर से छापेमारी, आज 8 राज्यों में चल रही कार्रवाई
Published

और पढ़ें